नगरपालिका को नगर परिषद बनाओ वरना हाईकोर्ट जाएंगे: संघर्ष
टीम एक्शन इंडिया
समालखा ( कुलदीप सिंह )
समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को एसडीएम की मार्फत ज्ञापन भिजवा कर समालखा नगरपालिका को भंग करके इसे नगर परिषद बनाने व सभी 22 अवैध कालोनियों को अप्रूव करने की मांग की है। संघर्ष मोर्चा ने मांग पूरी न होने पर हाई कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है ।
संघर्ष मोर्चा संयोजक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट कामरेड पीपी कपूर की अगुवाई में मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम अमित कुमार को सीएम के नाम लिखित मांग पत्र सौंप कर नगरपालिका भंग करके नगर परिषद बनाने , एसडीएम को पालिका एडमिनिस्ट्रेटर का चार्ज देने व सभी 22 अवैध कालोनियों को स्वीकृत कराने का केस सरकार को भिजवाने की मांग की है। संघर्ष मोर्चा संयोजक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि अब पालिका सीमा विस्तार होने से समालखा की आबादी बढ़ कर 65000 से ज्यादा हो चुकी है।
जबकि 50,000 की आबादी होने पर नगरपालिका भंग करके नगर परिषद बनाये जाने का नियम है। गौर तलब है कि गत 26 नवंबर 2023 को नई अनाज मंडी समालखा की रैली मे तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी नगरपालिका को नगर परिषद बनाने की सीएम घोषणा कर चुके हैं।
कपूर ने बताया कि हरियाणा सरकार ने गत 12 फरवरी को डीसी व पालिका सचिव को पत्र भेज कर नगर परिषद बनाने के लिए पालिका हॉउस का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये थे। लेकिन नगरपालिका ने यह जरूरी प्रस्ताव चार महीने बीत जाने पर भी नहीं भेजा,पालिका प्रस्ताव जाते ही यहाँ नगर परिषद बन जाएगी। आरोप लगाया कि नगरपालिका शहर की अवैध कालोनियों को अप्रूव कराने का केस भी सरकार को नहीं भेज रही। जिसका खामियाजा इन कालोनियों की जनता बुरी तरह भुगत रही है और सरकार को कोस रही है।