गांव को अच्छा बनाएं, देश भी अच्छा बन जाएगा: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
- गांव शेरिया में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यपाल ने ग्रामीणों से किया संवाद
झज्जर: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि असली भारत गांवों में बसता है. सही मायने में गांव ही हमारे देश का मुख्य आधार है. अगर गांव अच्छा होगा तो देश अपने आप अच्छा होगा. ऐसे में गांव में जरूरी सुविधाएं प्रदान करते हुए हम सबको मिलकर शेरिया गांव को मॉडल गांव बनाना है. आमजन के सहयोग से केंद्र और प्रदेश सरकार भी गांवों के चहुंमुखी विकास को गति प्रदान कर रही हैं. वे मंगलवार को जिले के गांव शेरिया में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जन संवाद के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ गांव में पेयजल, बिजली, शिक्षा,स्वास्थ्य,सडक़ों की मरम्मत के साथ लड़कियों की शिक्षा संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की. इससे पहले राज्यपाल कस्बा बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे और पूजा की. इसके उपरांत उन्होंने बेरी सिविल अस्पताल का दौरा भी किया. यहां उन्होंने मरीजों को फल वितरीत करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछी. स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. स्टाफ से बातचीत की. गांव शेरिया में सूबेदार बलवंत सिंह ने पगड़ी पहनाकर माननीय राज्यपाल का अभिनंदन किया और समाजसेवी अमित अहलावत ने बुक्का भेंटकर स्वागत किया.
गांव शेरिया में जनसंवाद कार्यक्रम में प्रकृति के संरक्षण पर बल देते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह जीवनरेखा है. हम यदि प्रकृति का संरक्षण करेेंगे तो प्रकृति हमारी रक्षा करेगी. उन्होंने प्राकृतिक खेती पर बल देेते हुए किसानों को प्रोत्साहित करते हुए सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी का जिक्र किया. ांवों के विकास के लिए शिक्षा, सड़क, अस्पताल, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को जरूरी बताया. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को जनसेवा के लिए प्रोत्साहित किया.
उन्होंने ग्रामीणों का आहवान किया कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर भविष्य की नींव मजबूत करने का काम करें, चूंकि गुणवत्तापरक शिक्षा सभी समस्याओं का स्थाई समाधान है, जिसके माध्यम से बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्तियों को स्वस्थ रखने के लिए सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज की सुुविधा प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि बेटी को लक्ष्मी समझकर कर उनको अच्छी शिक्षा देनी होगी. स्वच्छ भारत मिशन में पूर्ण . राज्यपाल ने गांव के राजकीय स्कूल, स्टेडियम, अस्पताल, आंगनवाड़ी केंद्र इत्यादि की विशेष रूप से जानकारी ली. डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एसपी डॉ. अर्पित जैन, एडीसी सलोनी शर्मा भी राज्यपाल के साथ उपस्थित रहे.