अन्य राज्यछत्तीसगढ़
मनीष कुंजाम ने दिया सीपीआई के सभी पदों से इस्तीफा
रायपुर
पूर्व विधायक एवं सीपीआई नेता मनीष कुंजाम ने सीपीआई के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें पार्टी का चुनाव नहीं नहीं दिया था और वे निर्दलीय चुनाव लड़े जिसमें वे हार गए।
इसी नाराजगी के चलते आज उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सीपीआई के आलाकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा है कि वे सिर्फ पार्टी का पद छोड़ रहे हैं, लेकिन आदिवासियों की हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।