एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत लगाए कई पौधे
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: मल्का गंज क्षेत्र के कमला नेहरू पार्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत भाजपा उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिला की महिला मोर्चा की महामंत्री ममता आनन्द ने पौधे लगायें।
इस अवसर पर ममता आनन्द ने कहा कि धरती भी एक माँ सामान है इसलिए पेड़ पौधे रहने से वायुमंडल का संतुलन भी बना रहता है इसलिए सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि अपने घरों के आस पास व पार्कों एवं स्कूलों आदि में इस अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पेड़ – पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी बेहतर ढंग से करते रहें जो एक पुनीत कार्य भी है।
इस मौके पर भाजपा मल्का गंज मण्डल के उपाध्यक्ष शमीम अहमद खान ने कहा कि हमारे लिए हरियाली बहुत ही जरूरी होती है इसलिए समय समय पर पेड़ पौधे लगाने चाहिए और इसमें हर व्यक्ति को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए अगर एक व्यक्ति भी एक पेड़ लगाता है तो हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ वातावरण दे सकते है और इसके अलावा हमे प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर एडवोकेट अमित आनन्द, मनोज कुमार, मानसी सिंह सरदार जसप्रीत सिंह, सरदार बंटी, परवीन आनन्द, मेहर सिंह, एडवोकेट रोहित अग्रवाल, ओम प्रकाश, ब्रजमोहन प्रजापति, सोनू सिंह, नीलू सोनकर, दिनेश सोनकर, जहीर आलम, मौहम्मद कामिल, मौहम्मद फारूक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।