3 दिनों तक डायवर्ट रहेगा मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन का रूट
जयपुर
रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सूचना जारी की गई है. जिसमें मरुधर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन होने की बात कही जा रही है. जोधपुर से चलकर वाराणसी सिटी को जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस शनिवार से आवागमन में तीन दिन परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेल मार्ग पर दोहरीकरण कार्य के तहत गोविंदी मारवाड़ -फुलेरा स्टेशनों के बीच प्री नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर होने के कारण मरुधर एक्सप्रेस शनिवार से तीन फेरों के लिए परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी.
इस रास्ते से होकर जाएगी ट्रेन
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन 14854/14864/14866, जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस 9 से 11 दिसंबर तक मेड़ता रोड-फुलेरा की जगह लूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर व किशनगढ़ के रास्ते चलेगी. इसी तरह ट्रेन 14853/14863/14865, वाराणसी सिटी- जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 10 से 12 दिसंबर तक फुलेरा-मेड़ता रोड की बजाय किशनगढ़-अजमेर-फुलेरा,मारवाड़ जंक्शन-पाली मारवाड़ व लूणी के रास्ते जोधपुर आएगी. ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशनों से संचालन समय में कोई परिवर्तन नही किया गया है.
लीलण सुपरफास्ट 11 को चुरू के रास्ते चलेगी
गोविंदी मारवाड़- फुलेरा स्टेशनों के बीच प्री नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन 12467/12468, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण सुपरफास्ट 11 दिसंबर को आवागमन में बीकानेर-मेड़ता रोड-फुलेरा के स्थान पर बीकानेर-चुरू-सीकर के रास्ते संचालित की जाएगी तथा ट्रेन चुरू,सीकर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.