कारोबारबड़ी खबर

Maruti Jimny: लॉन्च हुई मारुति की जिम्नी, दिए गए हैं कई शानदार फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

मारुति सुजुकी जिम्नी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। पांच दरवाजों वाली ऑफ-रोडर को 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है, जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। जिम्नी की ग्राहकों की डिलीवरी आज से ही शुरू हो रही है। एसयूवी को मारुति के नेक्सा आउटलेट्स से बेचा जा रहा है, जिसमें इग्निस, बलेनो, सियाज, एक्सएल6, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा भी उपलब्ध हैं। मारुति सुजुकी जिम्नी का मुकाबला महिंद्रा थार से होगा।

दो वेरिएंट जेटा और अल्फा में 6 ​​ट्रिम्स हैं

  • जेटा एमटी – 12.74 लाख रुपये
  • जेटा एटी – 13.94 लाख रुपये
  • अल्फा एमटी – 13.69 लाख रुपये
  • अल्फा एटी – 14.89 लाख रुपये
  • अल्फा एमटी (डुअल टोन) – 13.85 लाख रुपये
  • अल्फा एटी (डुअल टोन) – 15.05 लाख रुपये

मिलेगा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन

पांच दरवाजों वाला मॉडल, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर है, दो ट्रिम्स – जेटा और अल्फा में आएगा। मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयूची ने बयान में कहा, ‘‘जिम्नी (5-दरवाजे) को पेश करना हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता बनने में हमारी मदद करेगी। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी शामिल हैं। लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित, SUV में मानक के रूप में लो-रेंज ट्रांसफर गियर (4L मोड) के साथ ALLGRIP PRO 4WD तकनीक है। मारुति सुजुकी जिम्नी का माइलेज 5-स्पीड MT के लिए 16.94kmpl और 4-स्पीड AT के लिए 16.39kmpl होने का दावा किया गया है।

शानदार है फीचर्स

फिचर्स की बात करें तो ऑफ-रोडर में वॉशर के साथ एलईडी हेडलैंप, स्वचालित हेडलैंप, फॉग लैंप, विद्युत रूप से समायोज्य और वापस लेने योग्य ओआरवीएम और 15 इंच के अलॉय व्हील होगा। हार्ड टॉप, ड्रिप रेल्स, क्लैमशेल बोनट और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील जैसी कुछ सुविधाएँ फिचर्स हैं।

मिलेंहे छह एयरबैग

केबिन के अंदर आपको HD डिस्प्ले के साथ 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है। इसमें छह एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा, ISOFIX और EBD के साथ ABS जैसी सुरक्षा सुविधाएँ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button