मुख्यमंत्री निवास मातोश्री का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

मुंबई । एएनएन (Action News Network)
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री बंगले का एक कर्मचारी बुधवार को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। इस कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मातोश्री बंगले को तत्काल सैनिटाइज करवाया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनका परिवार मातोश्री बंगले में ही रह रहा है। इसी बंगले में कुत्ते को सभालने वाले एक कर्मचारी की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। उसकी कोरोना जांच कराई गई तो वह पाॅजिटिव निकला। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मातोश्री के बाहर ही चाय का स्टाल लगाने वाला व्यक्ति भी कोरोना मरीज हो गया था। इसी तरह मातोश्री में कार्यरत तीन पुलिसकर्मी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। इन सभी का इलाज किया गया और स्वस्थ हो गए हैं। उद्धव ठाकरे व उनका पूरा परिवार पूरी ऐहतियात बरत रहा है।