
विकास कार्यों का मेयर मदान ने लिया जायजा

सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया
नगर निगम मेयर मदान रविवार को फाजिलपुर गांव में पहुंचे और उन्होंने नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे गली निर्माण के कार्य का जायजा लिया। मेयर निखिल मदान ने बताया कि स्थानीय निवासियों की गली निर्माण को लेकर कुछ समस्याएं थी जिसका आज मौके पर ही समाधान करवा दिया गया है। साथ ही मौके पर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी जाँची गई है जो संतोषजनक मिली है। गली निर्माण के मानकों से संबंधित एजेंसी को कुछ दिशा निर्देश दिए गए है जिन्हे नगर निगम अधिकारी द्वारा पूरा करवाया जाएगा।
मेयर निखिल मदान ने बताया कि नगर निगम के ग्रामीण और शहरी दोनो क्षेत्रों में सड़कों और गलियों का काम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जा रहा है। कल ही नगर निगम द्वारा सेक्टर 14 में 2 करोड़ 22 लाख की लागत से सड़कों के निर्माण कार्य को शुरू किया गया है। मेयर निखिल मदान ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में निगम की बजट बैठक के बाद विकास कार्यों को और गति मिलेगी। साथ ही उन्होंने सरकार से नगर निगम सोनीपत के विकास कार्यों के लिए 200 करोड़ की ग्रांट देने की मांग रखी है। जिस पर अभी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। सरकार से ग्रांट मिलते ही निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाएगा।
मौके पर परवीन सैनी,हवा सिंह,राजेश, अनिल नागर, धर्मेंद्र, जयभगवान, परस राम,अनिल,अशोक राणा,रणबीर,राजेश,जसबीर,
रणधीर,महावीर, कुलदीप वत्स,जुगल ज्योति आदि लोग मौजूद रहे।