ड्रेन नं 6 का मेयर निखिल मदान ने किया निरीक्षण
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: मेयर निखिल मदान वीरवार को शहर के मामा भांजा चौक पर पहुँचे। जहाँ उन्होंने नगर निगम द्वारा ड्रेन नं 6 को ढकने के कार्य का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद निगम के एस डी ओ सुरेश लोहान को जल्द से जल्द काम पूरा करवाने के निर्देश दिए। मेयर निखिल मदान ने बताया कि सत कबीर आश्रम में रहने वाले लोगों ने ड्रेन नं 6 का पानी आश्रम में घुसने की समस्या से अवगत कराया था।
वो इसी समस्या का जायजा लेने आज मौके पर पहुँचे है। मेयर निखिल मदान ने कहा की ड्रेन को ढकने का काम बड़ी तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है ,आश्रम से थोड़ा आगे ड्रेन नं 6 का पानी रोका गया है जिसके चलते ड्रेन में पानी का स्तर बढ़ा है और ड्रेन का कुछ पानी रिसकर आश्रम की दीवारों के साथ नींव में इकठ्ठा हो रहा है ,इसके कारण आश्रम में रहने वाले लोग परेशान और चिंतित है।
लेकिन एक या दो दिन में आगे का रास्ता तैयार कर पानी को आगे छोड़ दिया जायेगा ,जिससे पानी का स्तर नीचे आएगा और आश्रम में जल भराव की समस्या दूर हो जाएगी। इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी निगम अधिकारी और संबंधित एजेंसी दिन रात काम कर रही है। इसके अतिरिक्त अस्थायी तौर पर दीवारों के साथ मिटटी लगाकर भी जल भराव को रोकने के आदेश उनके द्वारा दिए गए है ।
मेयर ने बताया कि ड्रेन नं 6 के अंदर नई सीवरेज लाइन बनाकर उसमे अधिकांश कालोनियों की सीवरेज लाइन को जोड़ने का काम निगम द्वारा पहले ही पूरा किया जा चुका है।
इस दौरान गुरु जी सत्य दास ,अनिल नागर, पवन सोलंकी ,जगदीश चंद्र, सत्यम, संजय, विनोद,जुगल ज्योति ,कुलदीप वत्स ,शुभम आदि लोग मौजूद रहे।