हरियाणा

मेयर निखिल मदान ने किया इंडियन कॉलोनी का दौरा

टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत

शुक्रवार को मेयर निखिल मदान इंडियन कॉलोनी की गली नं 16 में पहुँचे और मौके पर आमजन की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी गली अभी तक कच्ची पड़ी है जिसके चलते उन्हें प्रतिदिन कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही बरसात के मौसम में हालात बिल्कुल दयनीय हो जाते है और बड़े बुजुर्गों एवं बच्चो का आवागमन बंद हो जाता है । स्थानीय निवासी जोगेन्दर ने बताया कि उनके यहाँ बिजली के पोल लगे हुए हैं लेकिन किसी भी पोल पर स्ट्रीट लाइट कि व्यवस्था नहीं है जिसके चलते दुर्घटना और आपराधिक गतिविधि की आशंका बनी रहती है। साथ ही अभी गली के सिर्फ आधे घरों में ही पेयजल आपूर्ति की जा रही है। कुछ घरों के आगे पानी की पाइपलाइन भी नहीं बिछाई गई है।वहीं सीवरेज व्यवस्था भी पूर्ण रूप से कार्य में नही है।
मेयर निखिल मदान ने कहा कि वो सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। मौके पर मौजूद सभी लोगों को बताया की इंडियन कॉलोनी की गली नं 16 का क्षेत्र अभी भी अवैध कॉलोनी की श्रेणी में आता है जिसके कारण नगर निगम वहाँ विकास कार्य करवाने में असमर्थ है ,लेकिन नगर निगम द्वारा ऐसी सभी कालोनियों की सूची बना कर स्थानीय निकाय विभाग के मुख्यालय पर भेजी गयी है और सरकार से ऐसी सभी कालोनियों को वैध करने की मांग रखी गयी है। इंडियन कालोनी के बचे हुए क्षेत्र का नाम भी इसी सूची में भेजा गया है। जल्द ही ऐसी सभी कालोनियों को वैध घोषित किया जायेगा और उसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर इन सभी गलियों में सीवरेज, पेयजल लाइन डाली जाएगी और कच्ची गलियों को पक्का किया जायेगा। साथ ही सभी बिजली के पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी किया जायेगा। मौके पर निगम कनिष्ठ अभियंता रामकरण हुड्डा ,जोगेन्दर,जयपाल,दलबीर,सिया राम,जगबीर,बलजीत सिंह,जयपाल,बलवान सिंह,राकेश ,संदीप मलिक आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button