
मीना कुमारी ने किया आॅब्जर्वेशन होम (गर्ल्ज) व श्रद्धानंद संस्था का औचक निरीक्षण
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्या मीना कुमारी द्वारा शुक्रवार को जिला के आॅब्जर्वेशन होम (गर्ल्ज) व श्रद्धानंद संस्था का औचक निरीक्षण किया गया। सदस्या ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से बातचीत की व बच्चों को उनकी रुचि अनुसार खेल, शिक्षा व अन्य कोर्स करने के लिये जागरुक किया, ताकि उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। उन्होंने संस्था में साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु हिदायत दी। निरीक्षण गृह का रसोई घर गंदा पाया गया, जिसकी उचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर अधीक्षक व स्टाफ से बातचीत की गई। संस्था का रिकॉर्ड उचित प्रकार से मेनटेन करने हेतु हिदायत दी गई। उन्होंने संस्था के कांउसलर को एक निश्चित प्रोफोर्मा के तहत कांउसलिंग हेतु सुझाव व निर्देश दिये, ताकि बच्चों की काउंसलिंग उचित प्रकार से हो सके, क्योंकि काउंसलिंग के माध्यम से ही किशोरों को एक उचित मार्गदर्शन करने में सहयोग मिल सकता है। संस्था में कुछ महत्वपूर्ण पद खाली हैं, जैसे पीटी कम योगा टीचर, टीचर/ट्यूटर, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर, और प्रोबेशन आॅफिसर आदि।
इन पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति करवाने की कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए, ताकि किशोरों का सम्पूर्ण विकास हो सके। सदस्या द्वारा संस्था में उपस्थित एक बच्चे रोहित से बातचीत की गई जो कि काफी उग्र स्वभाव का था। उन्होंने बाल कल्याण समिति को निर्देश दिये कि बच्चे को उसकी माता को तुरंत प्रभाव से सौंपा जाये। संस्था में किशोरों की सहायता सम्बन्धित हेल्पलाइन, फ्लेक्स बोर्ड, सुझावपेटी, डेली रूटीन बोर्ड, स्टाफ ड्यूटी डिस्प्ले बोर्ड आदि लगवाने के निर्देश दिए।
किशोरों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुये बाल संरक्षण आयोग की हिदायतोंनुसार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य बलराज सांगवान, संस्थाओं के अधीक्षक, संध्या और बलदेव, जिला बाल संरक्षण कार्यालय से संरक्षण अधिकारी (संस्थागत) सुमन नैन, ओआरडब्ल्यू पूनम व संस्था का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।