संत कबीर दास जयंती कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर की बैठक
सोनीपत।
गोहाना की नई अनाज मण्डी में 22 जून को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय संत कबीर दास जयंती कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बुधवार को लघु सचिवालय में बैठक ली। उन्होंने कहा कि इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करें।
इसलिए सभी व्यवस्था को समुचि ढंग से पूरा करवाने के लिए उन्होंने सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के तहत टेंट की व्यवस्था, लोगों के बैठने के साथ पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, पार्किंग, रोड की मरम्मत, हेलीपैड का निर्माण, बैरिकेडिंग, मीडिया गैलरी, मुख्य मंच व सास्कृतिक मंच निर्माण इत्यादि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने अन्य विभागीय अधिकारियों को भी पूर्ण सहयोग के निर्देश देते हुए विभिन्न प्रकार के प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हर प्रकार की व्यवस्थाओं की वे स्वयं जांच करेंगी। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए एसडीएम गोहाना विवेक आर्य को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए कहा कि अगर किसी अधिकारी को कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को पूर्ण करने में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वे एसडीएम गोहाना से संपर्क करें ताकि उस समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।
उन्होंने अनाज मण्डी में सफाई व्यवस्था को लेकर मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वहां पूर्ण सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें। इसके अलावा उन्होंने हेलीपैड का निर्माण करने व आयोजन स्थल पर बैरिकेडिंग व पार्किंग स्थल को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए कि वे इन प्रबंधों को निश्चित समय पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।