योग दिवस को यादगार बनाने को लेकर की बैठक
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
आयुष विभाग हरियाणा व हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे 10वें अंतर्राष्टद्दरीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गुरूवार को जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिले में 5 स्थानों पर योग दिवस को लेकर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई व अधिकारियों की डयूटी लगाई गई। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 4 हजार विभिन्न विभागों के कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी, पुलिस कर्मी, पंतजलि संस्थान, खेल विभाग, आंगनवाडी वर्कर शिरकत करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि अनाज मंडी बापौली में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त साहिल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर योग कार्यक्रम को सफल बनाएंगें। नई अनाज मंडी इसराना में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम मनदीप कुमार योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आयुष विभाग के डॉ.संजय ने बताया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बेहतर तरीके से मंच स्थापित किया जा रहा है। रंगोली बनाई गई है। योग साधकों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।
प्रधानमंत्री के वर्चऊल संबोधन के लिए 2 एलईडी की व्यवस्था की गई है। पर्यावरण संरक्षण के तहत वन विभाग द्वारा अनेक स्थानों पर तुलसी व अन्य कई किस्मों के पौधों को रखा जाएगा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम मनदीप सिंह, निगम संयुक्त कमीशनर मनी त्यागी, सीईओ जिला परिषद गौरव, सीटीएम टीनू पोसवाल, तहसीलदार बिजेन्द्र गिल, कैलाश, डीआरओ विजय सुलतानिया, डीडीपीओ विशाल पराशर, आयुष विभाग के डॉ. संजय व महीपाल बंसल, बीडीपीओ सुरेन्द्र, विवेक, शक्ति सिंह, नितिन यादव के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।