
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर हुई बैठक
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। इक्कीस जून को आयोजित किये जाने वाले 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर आज यहां जिला सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बिजली, पानी, परिवहन, एंबूलेंस सेवा आदि को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि मुख्य आयोजन 21 जून को अनाज मंडी में होगा। इससे पहले 19 को योग-मैराथन और पायलट रिहर्सल आयोजित की जायेगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मैट, पानी, बिजली, अल्पाहार आदि की समुचित व्यवस्था करने और एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 21 जून को मुख्य कार्यक्रम सुबह सात से आठ बजे के बीच आयोजित किया जायेगा।
इसमें स्कूल-कालेज के विद्यर्थियोंं के अलावा योग संस्थाओं से जुड़े सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एंबूलेंस आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। पिलानी ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था योजनाबद्ध तरीके से और वीआईपी के लिये अलग से शौचालयों का इंतजाम होना चाहिये। पीने के पानी की कोई कमी नहीं होनी चाहिये।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी बच्चों के लिये टी-शर्ट की व्यवस्था एक दिन पहले कर दी जायेगी। श्री पिलानी के अनुसार 19 को पायलट रिहर्सल अनाज मंडी में सुबह सात से आठ और योग मैराथन सुबह छह बजे एनडीआरआई चौक से गीता द्वार होते हुये