हरियाणा

नपा हाल में विधायक की अध्यक्षता में हुई बैठक

गन्नौर/टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर नगरपालिका हाऊस की बैठक नगरपालिका हाल में विधायक निर्मल चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्षदों ने अपने वार्डों में सफाई न होने, पेयजल आपूर्ति, सीवरों की सफाई, गलियों का निर्माण कार्य न होने आदि की समस्या उठाई। सबसे ज्यादा पार्षदों ने कहा कि उनके वार्ड में साफ- सफाई का बुरा हाल है। उनके अधिकारी फोन तक नही उठाते। कार्यालय में जाते है तो मिलते नही, अगर मिल भी जाता है तो वे एक दूसरे के विभाग की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला ­ााड़ लेते है। नगरपालिका के जेई की कार्यशैली के बारे में पार्षदों नाराजगी जताई तो चेयरमैन ने कहा कि वे जेई के खिलाफ प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजते है। जिस पर सभी पार्षदोंने सहमति जताई। पार्षदों के लगातार गुस्से को बढ़ते देख जनस्वास्थय विभाग के एक्ईन को फोन लगाकर पार्षदों की समस्या के समाधान के आदेश दिए। एक्सईन को आदेश दिए कि वपे मंगलवार को नगरपालिका सभागर में उपमंडल के सभी अधिकारियों के साथ पहुंचकर पार्षदों से रूबरू होकर उनकी समस्या सुनकर उनका समाधान करवाएं।

पार्षदों की समस्या का समाधान नही हुआ तो विधानसभा में अधिकारियों की कार्यप्रणाली का मामला उठाएंगे: पार्षदों द्वारा बार- बार पेयजल व गलियों में पानी भरने व जनस्वास्थय विभाग के अधिकारियों द्वारा उनकी सुनवाई न करने पर विधायक ने तुरन्त एक्सईन को चेताया कि इसके बाद भी अगर पार्षदों की समस्या का समाधान नही करते तो उनकी कार्यप्रणाली व समस्या को विधानसभा में उठाएंगे ताकि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि पार्षद उनके लिए सम्मानिय है। उनकी प्राथमिकता सर्वोपरी है। पार्षद अपने घर की समस्या नही बता रहे। वे लोगों की समस्या बता रहे है।
सीएम वींडों का बिना समस्या समाधान कर देते है अधिकारी निपटान: जनस्वास्थय विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर रोष जताते हुए वार्ड 2 के पार्षद कृष्णलाल ने कहा कि वार्ड की उक्त विभाग से संबधित समस्याओं के समाधान को लेकर शिकायत की थी लेकिन विभाग के अधिकारियों ने सीएम वींडों निपटान समिति सदस्य के साथ मिलकर उनका पक्ष सुने बगैर ही सीएम वींडों का निपटान कर दिया। अधिकारी काम नही करते है।
फाईनेंस कमेटी के सदस्य बने ममता व विकास: बैठक म नपा हाऊस की बैठक में चैयरमैन सहित 18 पार्षदों में से 2 पार्षद अनुपस्थित रहे। उनमें से 10 पार्षदों में से फाईनेंस कमेटी के सदस्यों की नियुक्ति का समर्थन किया, जब कि 5 पार्षद ने विरोध जताया। विधायक ने फाईनेंस कमेटी के सदस्य के चयन के लिए नगरपालिका चेयरमैन ने चयन का प्रस्ताव रखा तो इसी बीच पार्षद ने कहा कि एक सदस्य एससी व बीसी कटैगरी का होना चाहिए। इसके बाद वार्ड 5 की पार्षद ममता पांचाल व वार्ड 8 से विकास शर्मा को सर्वसम्मति से नियुक्त किया।
कच्चे सफाई कर्मचारी शिवनारायण शर्मा को सुपरवाईजर बनाने पर पार्षदो ने जताया एतराज: नपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका के कच्चे सफाई कर्मचारी शिवनारायण शर्मा को सुपरवाईजर बनाए जाने पर विरोध जताया और कहा कि यह न तो सफाई करवाता है और न ही डयूटी पर आता है। उन्होंने कहा कि वे वेतन सरकार से लेते है। पर्सनल किसी एक व्यक्ति से नही। अधिकारियों ने बताया कि वह कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से लगा हुआ है। विधायक ने कहा कि अधिकारी पार्षदों के कहने पर उनके वार्ड में सफाई कर्मचारी लगाए ताकि पार्षदों की जवाबदेही वार्ड के लोगों से हो। सुबह कूड़ा उठान की समस्या के बारे में एसआई पोषण ने कहा कि पार्षद कूड़ा उठान की समस्या के समाधान के लिए जेबीएम कंपनी के टोल फ्री नंबर पर करे।

गली निर्माण व विकास कार्यों की निगरानी पार्षद रखे, बिना सहमति पेंमेट नही : चेयरमैन
नगरपालिका चेयरमैन ने वार्ड पार्षद कृष्णलाल, पार्षद सचिन, पार्षद नरेश वार्मा सहित कई पार्षदों ने कहा कि उन्हें पता भी नही चलता की उनके वार्ड में कहा काम हुआ है। कई जगह तो घटिया सामान लगाते है। जिस पर जवाब देते हुए चेयरमैन त्यागी ने कहा कि यदि कोई ठेकेदार गुणवता युक्त कार्य नही करता है तो जब तक पार्षद सहमति नही जताएंगे तो उसकी पेंमेट नही की जाएगी। विधायक व चेयरमैन ने सभी पार्षदों को आश्ववाशन दिया कि उनके वार्ड में उनकी सहमति से कार्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button