दिल्ली

छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति की हुई बैठक

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: संस्था संस्थापक व वरिष्ठ भाजपा नेता, अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट जय भगवान गोयल ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से हो रहे मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविंदा आला रे, को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि पूरी दिल्ली में वर्ष भर इसका बेसबरी से इंतजार किया जाता है।

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें निम्नलिखित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। सर्वसम्मति से इसके सफल आयोजन के लिए कई समितियों का गठन किया गया। उत्साह इतना था कि लगभग सभी ने स्वयं ही वालंटियर बन कर विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियों को निभाने की पेशकश कर दी। जाने माने कलाकारों को बुलाने के भी कई नाम व प्रस्ताव आए।

इस आयोजन को अगस्त 25 व 26 को शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इंदिरा गांधी स्टेडियम, आई.टी.ओ. के समीप नई दिल्ली के स्थान को सभी ने उचित ठहराया। सभी ने नटखट भगवान बाल कृष्ण जी की दही हांडियों के तोड़ने के बचपन के दिनों को स्मरण करते हुए, लड़के व लड़कियों के गोविंदा के रूप में कई टोलियों ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपनी टोलियों के नाम भी बताएं व शीघ्र ही पदाधिकारियों को इसकी पुष्टि करने का भी आश्वासन दिया।

सभी ने पिछले कार्यक्रर्मों की तरह ही इस बार भी समाज व राजनीति से जुड़े हुए महानुभावों को आमंत्रित करने का भी सुझाव दिया। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया कोआॅर्डिनेटर मंदीप गोयल ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जी के आशीर्वाद व आप सभी के सहयोग से ही ये भव्य कार्यक्रम होता आ रहा है व इस बार भी आपके सुझावों व प्रस्तावों पर समस्त पदाधिकारी, पूरा-पूरा ध्यान देंगे। इस अवसर पर सर्व ईश्वर पाल चौधरी, अवध कुमार, धर्मेन्द्र बेदी, विनोद गुप्ता, सांवर तायल, विक्रम गुप्ता, राहुल मनचंदा, श्रीकांत यादव, काजल वर्मा, विनीता श्रीवास्तव, रीमा सोनकर, पूजा चहल, सीमा और ममता आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button