औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधन समिति की हुई बैठक
टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा पर्यटन वन परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शमशी प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा इसी के दृष्टिगत उद्योगों की मांग के अनुरूप ने नए ट्रेड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आरंभ किए हैं ताकि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो से विभिन्न पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण लेने के उपरांत यहां से निकले विद्यार्थियों को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शमशी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इस शैक्षणिक सत्र से सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल का नया ट्रेंड आरम्भ करने को मंजूरी दी है। जिसमे 20 सीटे रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि आज ग्रीन ऊर्जा का जमाना है। प्रदेश सरकार ग्रीन ऊर्जा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है उन्होंने कहा कि सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल प्रशिक्षण आरंभ होने से जिले के युवाओं को घर द्वार के निकट प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही निकट भविष्य में इन्हें रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने आईटीआई शमशी प्रबंधन को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ओर बेहतरीन सुविधाएं सृजित करने निर्देश दिए ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध हो सके।
आईटीआई प्रबंधन समिति शमशी के अध्यक्ष सेस राम चौधरी ने सीपीएस का स्वागत किया। उन्होंने बैठक में बताया कि आईटीआई शमशी में सभी कमरों में सीसी कैमरे लगाए गए हैं ताकि विद्यार्थियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण संस्थान में बच्चों को स्मार्ट क्लास सुविधा चरणबद्ध तरीके से आरंभ की जा रही है। इस वर्ष पांच कक्षाओं को स्मार्ट क्लास सुविधा उपलब्ध करवाने को मंजूरी दी गई है।