
अंबाला वार्ड नंबर दो में रैली की तैयारियों को लेकर की बैठक
टीम एक्शन इंडिया
अंबाला : अंबाला में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष करणवीर लौट ने सोमवार को वार्ड नंबर दो में 12 अगस्त की रैली को लेकर बैठक की और न्योता दिया। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को अंबाला में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रैली को लेकर ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को लेकर और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई गई।
उनके साथ ब्लॉक प्रभारी रेखा मनी शर्मा, सुखविंदर सिंह हैप्पी समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष करणवीर लौट ने बताया कि आम आदमी पार्टी की रैलियों से विपक्षियों में बौखलाहट शुरू हो गई है। प्रदेश में आगामी 15 दिनों में 45 रैलियां से बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की हवाइयां उड़ी हुई है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से विपक्षी पार्टियों के नेता बौखला गए हैं और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में मजबूती के साथ तीसरा मजबूत विकल्प बनकर सामने आई है। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की पांचों गारंटियों से लोगों में उम्मीद पैदा हुई है। इनमें हरियाणा की जनता को 24 घंटे फ्री बिजली, हर जिले और गांव में मोहल्ला क्लीनिक और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, सरकारी स्कूलों को दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर विश्वस्तरीय बनाना, युवाओं को रोजगार और माताओं बहनों को एक हजार रुपए महीना देना है।
उन्होंने कहा कि हर रोज महिलाओं का तिरस्कार होता है। हर रोज महिलाओं के प्रति अपराध होते हैं। हमारी बहनों कैसे दिल्ली के जंतर मंतर पर बीजेपी की पुलिस ने सड़कों पर घसीटा वो हम सबको याद है। आपके और हमारे बच्चों और युवाओं को रोजगार मिला? अंबाला जिले के विकास के लिए बीजेपी ने आखिर क्या किया।
अगर इन सभी सवालों का जवाब ना है तो इसलिए ही बदलाव जनसभा के माध्यम से राज्यसभा सांसद संजय सिंह अरविंद केजरीवाल के लिए एक मौका मांगने आ रहे हैं। बदलाव सिर्फ पार्टी बदलने से नहीं होता। बदलाव सिस्टम बदलने से होता है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर आम आदमी के काम होंगे। क्योंकि वो आम आदमी की सरकार है।