राष्ट्रीय

डोडा मुठभेड़ को लेकर महबूबा मुफ्ती ने साधा भाजपा पर निशाना, डीजीपी को भी बर्खास्त करने की मांग

जम्मू
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने डोडा मुठभेड़ को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने राज्य के डीजीपी को भी बर्खास्त करने की मांग की है। डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित सेना के चार जवान और एक स्थानीय पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

महबूबा मुफ्ती ने कहा, यहां पिछले छह साल से भाजपा का शासन चल रहा है, जहां बताया जा रहा है कि धारा 370 हटने के बाद सब सही चल रहा है। इसके बावजूद यहां लोग क्यों मारे जा रहे हैं? कश्मीर के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। पाकिस्तान द्वारा की जा रही घुसपैठ को रोकना केंद्र सरकार का काम है। कश्मीर के बहुसंख्यक लोगों को पाकिस्तानियों की तरह ट्रीट किया जा रहा है। सरकार को पहले कश्मीर के लोगों से बात करनी चाहिए।

महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर ईडी, इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने राज्य के डीजीपी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि हमारे पास पहले भी दूसरे राज्यों के डीजीपी रहे हैं, और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन अब लोगों को परेशान किया जा रहा है।

वहीं, इस घटना पर नेशनल कांफ्रेंस के सीनियर लीडर शेख बशीर ने कहा कि यह दुखद घटना है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कठुआ, डोडा, पुंछ, राजौरी में आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा होने के साथ, जवानों का भी नुकसान हो रहा है। इसमें एजेंसियां लोगों को पकड़ रही हैं, इसमें किसी बेगुनाह को नहीं पकड़ा जाना चाहिए और गुनहगार पर सख्त सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पिछले 34 सालों से जम्मू कश्मीर आतंकवाद का सामना कर रहा है। इसका सामना करने के लिए एजेंसियों में आपसी तालमेल होना जरूरी है। जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े 'कश्मीर टाइगर्स' ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button