जैन मुनि आचार्य की हत्या के आरोप में एसडीएम को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
टीम एक्शन इंडिया/गन्नौर
कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में सोमवार को जैन समाज व समाजसेवी संस्थाओं ने गन्नौर शहर में विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोगों ने संतो की सुरक्षा व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। इससे पहले जैन समाज के लोगों ने तख्तियों के साथ रेलवे स्टेशन से एसडीएम कार्यालय तक रोष मार्च निकाला। इसके बाद उन्होंने एसडीएम निर्मल नागर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने विचरण विहार करने वाले संतो को पुलिस सहायता और संरक्षण देने की मांग की। इस मौके पर गन्नौर व्यापार मंडल प्रधान शेखरचंद जैन, एसएस जैन सभा प्रधान सुनील जैन, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद नेहरा, दिगंबर जैन समाज गन्नौर प्रधान सुरेन्द्र जैन, जैन मिलन गन्नौर गन्नौर प्रधान अतुल जैन, जैन महिला समाज गन्नौर की प्रधान रजनी जैन, गजेंद्र गोयल, पार्षद प्रतिनिधि गौरव जैन, दीपक जैन उर्फ पिंटू, जतिन जैन, पंकज गोयल, नरेंद्र जैन, दीपक जैन, सुनीता लोहचब व रविंद्र दिलावर आदि मौजूद रहे।