
इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट रेडी का आया मैसेज, चेक इन काउंटर में नहीं मिला जवाब, फूटा पैसेंजर्स का गुस्सा, जमकर हंगामा
इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर की देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर फ्लाइट की टाइमिंग में बदलाव के बाद परेशान यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. पैसेंजर्स ने आरोप लगाया कि उन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी. दरअसल पूरा विवाद इंदौर से शारजहां जाने वाली फ्लाइट को लेकर हुआ. इंडिया की फ्लाइट को रात 10:10 पर इंदौर से टेक ऑफ होना थी. फिर रात 12:05 पर शारजाह एयरपोर्ट पर लैंडिंग का वक्त था.
लोगों का कहना है कि सभी यात्रियों को एयरलाइन कंपनी की ओर से फ्लाइट रेडी होने का मैसेज भी आया था. इसके बाद जब यात्री एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें चेक इन काउंटर पर फ्लाइट को लेकर कोई जवाब नहीं मिला.
एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा
एयरपोर्ट पहुंचे कई यात्रियों का वीजा खत्म होने वाला था. तो वहीं कई यात्री अपने जरूरी काम से सफर कर रहे थे, लेकिन फ्लाइट टेक ऑफ ही नहीं हुई. इसके बाद लोगों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि 50 से अधिक यात्रियों को इंदौर एयरपोर्ट पर एंट्री मिल गई थी. तो वहीं दर्जनों यात्री ऐसे भी थे जिन्हें एयरपोर्ट पर एंट्री ही नहीं मिल पाई.
यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट में मौजूद कोई भी जिम्मेदार शख्स ने फ्लाइट को लेकर कोई जवाब नहीं किया. किसी भी यात्री को फ्लाइट कैंसिल होने का मैसेज भी नहीं मिला था.