नूह में मेवात मॉडल स्कूलों को नहीं मिल रहा वेतन, तीन महीने से पड़ा पेंडिंग
नूह | हरियाणा के नूह में मेवात मॉडल स्कूलों के शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इसको लेकर शिक्षकों में रोष है. जिसको लेकर मेवात मॉडल स्कूल एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है. एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेश में सबसे अच्छा रिजल्ट देने के बावजूद यह स्थिति है.
शिक्षकों पर अनुचित शर्तें व अन्य समस्याएं लादी: प्रधान
ऐसे में शिक्षक अपना परिवार कैसे चलाएंगे और बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी. एसोसिएशन के प्रधान विजेंद्र कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मेवात मॉडल स्कूलों में समायोजन तो कर दिया है लेकिन शिक्षा विभाग ने शिक्षकों पर अनुचित शर्तें व अन्य समस्याएं लाद दी हैं. जिससे कर्मचारियों में खासा आक्रोश है. उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों ने 18 से 19 वर्ष की नियमित सेवा दी है, उन्हें भी तदर्थ आधार पर सेवा देनी होगी.
एचटेट पास करने की रखी शर्त
30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे एक शिक्षक पर भी दो साल एडहॉक में एचटेट पास करने की शर्त रखी गई है. एक अन्य शिक्षक जो जनवरी 2023 में सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें भी तदर्थ नियुक्ति पत्र देकर शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई शर्त को पूरा करना होगा जबकि उन्हें रिटायर हुए करीब 4 महीने हो चुके हैं.
जल्द वेतन नहीं मिला तो आंदोलन की चेतावनी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार, उपाध्यक्ष सतीश खटाना, उपाध्यक्ष निसार अहमद व कोषाध्यक्ष आशीष सिंगला ने चेतावनी दी कि जल्द- ही अनुचित शर्तों और वेतन का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो सभी कर्मचारी यूनियन के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे.