नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपित गिरफ्तार

कांकेर। एएनएन (Action News Network)
जिले के पखांजूर थाना अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद पिछले एक साल से फरार आरोपित सुब्रत मण्डल को सोमवार को मुराहरिपल्ली, हैदराबाद (तेलंगाना) से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने थाना पखांजूर में बीते साल 19 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपित सुब्रत मंडल (24) पर नाबालिग से दुष्कर्म के अलावा उसे धमकाने का भी मामला दर्ज किया गया था। घटना को अंजाम देने के बाद से ही वो फरार था। इस बीच जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपित सुब्रत मंडल हैदराबाद (तेलंगाना) है।
इस पर कांकेर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में थाना पखांजूर से पुलिस टीम हैदराबाद रवाना हुई, जहां बीते दिन (सोमवार को) स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपित सुब्रत मण्डल को हैदराबाद के मुराहरिपल्ली नामक स्थान से गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।