सेहत और स्वास्थ्य
नाभि में तेल लगाने के चमत्कारी फायदे और उपयोग
पेट के दर्द से राहत
नाभि में तेल लगाने से आपको कई सारे फायदे देखने को मिल जाते हैं. पेट के दर्द से राहत पाने के लिए आपको रोजाना सरसों के तेल को नाभि में डालना चाहिए.
उल्टी और पेट फूलने की दिक्कत
अगर आपको उल्टी और पेट फूलने की दिक्कत रहती है, तो ये उपायों को करने से आपकी दूर तुरंत दूर हो जाएगी और काफी आराम भी मिलेगा.
त्वचा साफ
नाभि में तेल डालने से वहां की गंदगी साफ हो जाती है. त्वचा को निखाने में ये काफी फायदेमंद होता है. इसको आपको रोजाना करना चाहिए.
जोड़ों के दर्द से छुटकारा
जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आपको रोजाना नाभि में तेल डालना चाहिए. इससे आपका गुस्सा भर दिमाग भी शांत रहने लगेगा.
फटे होंठ ठीक
नारियल या बादाम का तेल भी आप नाभि में लगा सकते हैं, इससे फटे होंठ भी तुरंत ठीक हो जाते हैं.