विधायक पंवार ने श्रद्धालुओं से रेलवे स्टेशन पर की मुलाकात
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
विधायक सुरेंद्र पंवार ने गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं से रेलवे स्टेशन सोनीपत पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रत्येक श्रद्धालु को सिरोपा भेंट किया। इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली से चलकर सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब सात बजे रूककर जाने वाली शान-ए पंजाब एक्सप्रैस ट्रेन में श्रद्धालुओं को बैठाकर उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब, इसे मूलरूप से गुरूद्वारा दरबार साहिब के नाम से जाना जाता है। यहां पर गुरू नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष बिताए। यहां पर गुरू नानक जी ने 15 साल से अधिक तक अपना जीवन व्यतीत किया। इसी स्थान पर गुरू नानक देव जी ने अपना देह त्याग दिया, जिसके बाद गुरूद्वारा दरबार साहिब बनवाया गया। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी का दर्शन मानवतावादी दर्शन था। उनका चिंतन धर्म एवं नैतिकता के सत्य, शाश्वत, मूल्यों का मूल था। इसलिए उन्होंने सम्पूर्ण संसार के प्राणियों में एकात्मकता का दिव्य संदेश देते हुए अमृतमयी ईश्वरीय उपदेशों से विभिन्न अध्यात्मिक दृष्टिकोणों के बीच सर्जनात्मक समन्वय उत्पन्न किया। ऐसे महान गुरू को कोटि-कोटि नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि सोनीपतवासियों के लिए बड़े ही हर्ष का समय है कि सोनीपत से इतनी बड़ी तादाद में श्रद्धालु गुरूद्वारा साहिब में गए है। उन्होंने गुरू नानक जी से प्राथार्ना की है कि सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद व मंगलमय रहे।
इस दौरान कमल हसीजा, सरदार परमजीत सिंह, सरदार सन्नी, सरदार चरणजीत सिंह, रविंद्र कुमार रवि कपूर, सौरभ सचदेवा, प्रेम रेलन, भारत भूषण, जेडी कटपालिया, डॉ सतबीर निर्माण, सुशील सियाल, श्रवण कथूरिया, महेश, कपिल, नरेश अरोड़ा, सहित बड़ी तादाद में श्रद्धालु उपस्थित थे।