विधायक रवि ने कमेटी का गठन कर शुरू करवाया काम
टीम एक्शन इंडिया/ केलांग/ अंगारिया
लाहुल-स्पीति में आई प्राकृतिक आपदा की भेंट जहां करोड़ों रुपए की संपत्ति चढ़ गई है, वहीं पीड़ितों की मदद के लिए गोआईबीबो कंपनी भी लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर आगे आई है। विधायक रवि ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि लाहुल स्पीति के विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा के कारण करोड़ों रुपयों की संपत्ति पूरी तरह नष्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां प्रभावितों की मदद को हाथ बढ़ाएं है, वहीं जिनके प्राकृतिक आपदा के दौरान घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें एक लाख रुपए बातौर मुआवजा देने का ऐलान भी प्रदेश सरकार ने किया है। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि स्पीति के खुलासका गांव में आई प्राकृतिक आपदा से जहां पुरा गांव विस्थापित हो गया है, वहीं उन्होंने ने जहां ग्रामीणों की हर संभव मदद करते हुए अपनी ऐच्छिक निधि से आर्थिक मदद ग्रामीणों की हैए वहीं खुलासका गांव का मामला उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर ठाकुर के समक्ष उठाया है। ऐसे में प्रदेश सरकार भी जल्द प्रभावितों को एक एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करगी, जिसके लिए विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री का अभार व्यक्त किया है। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि गोआईबीबो कंपनी के नुमायंदों ने जब उनसे संपर्क साधा तो उनसे भी उन्होंने लाहुल स्पीति के पीड़ित परिवारों की मदद करने को कहा, जिससे कंपनी ने स्विकार किया।
उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी स्पीति के खुलासका गांव के प्रभावितों की जहां मदद करेगी, वहीं स्पीति में एक कमेटी का गठन भी किया गया है, जिसमें एसडीएम काजा, चार टीएसी सदस्यों के साथ साथ जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष को शामिल किया गया है। इस कमेटी के माध्यम से ही उक्त कंपनी लोगों की मदद करेगी, जबकि लाहुल में एसीटूडीसी केलांग, जिला परिषद सदस्यों को कमेटी में शामिल किया गया है। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लाहुल स्पीति के लोगों की हर तरह से मदद करने का वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। बहरहाल गोआईबीबो कंपनी के माध्यम से भी लाहुल स्पीति के आपदा प्रभावितों की मदद की जाएगी।