विधायक, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर ने वाटर बूस्टिंग स्टेशनों का किया निरीक्षण
सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया
विधायक सुरेंद्र पंवार, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत के साथ सेक्टर-23 स्थित वाटर बूस्टिंग स्टेशन व जाजल रैनीवेल बूस्टिंग स्टेशन पर पहुंचकर पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने नगर निगम में पहुंचकर ज्वाइंट कमीश्नर नगर निगम को भी गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए शहर में पेयजल व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध करवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत विभिन्न वाटर बूस्टिंग स्टेशनों पर पहुंचकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम में शहर के किसी भी हिस्सें में पेयजल की किल्लत नहीं होनी चाहिए। अभी विभाग के पास कुछ समय है, यदि पेयजल आपूर्ति में कहीं कोई व्यावधान आ रहा है तो समय से पहले उसे दूर करें। गर्मी के मौसम में पेयजल की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने निरीक्षण के उपरांत कहा कि प्रत्येक बूस्टिंग स्टेशन पर जैनसेट का विशेष प्रबंध होना चाहिए, कई बार बिजली कट होने की वजह से कई-कई घंटे पेयजल आर्पिूत बाधित होने की शिकायतें मिलती है। इस गर्मी के मौसम में ऐसी शिकायतें बिल्कुल नहीं मिलनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूस्टिंग स्टेशन पर एक अधिकारी विशेष रूप से नियुक्त हो, यदि उसके क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में कोई किल्लत आती है तो उसके लिए जवाबदेही जरूर तय हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एरिया में पानी का टाइम टेबल अवश्य होना चाहिए, ताकि उस समय पर पानी अवश्य पहुंच जाए।
इस दौरान नगर निगम से पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-23 बूस्टिंग स्टेशन से करीब 14 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जा रही है, जल्द ही शुरू होने वाले सेक्टर-23 के नए बूस्टिंग स्टेशन से 8 एमएलडी अतिरिक्त पानी और मिलेगा। इसेक साथ ही जाजल रैनीवेल से करीब 30 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जा रही है। एक्सईएन ने बताया कि दो रैनीवेल और स्थापित करने के जनस्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि 8 एमएलडी वाले बूस्टिंश स्टेशन को जल्द ही शुरू करें, ताकि शहरवासियों को पानी की किल्लत न हो।