
गगरेट को नशामुक्त बनाने के लिए विधायक की दौड़
टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत बुधवार को उपमंडल गगरेट में वाकाथोन का आयोजन किया गया। वाकाथोन में उपमंडल गगरेट के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स व विभिन्न संगठनों ने भाग लेकर नशे के समूलनाश की शपथ लेने के साथ लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। वाकाथोन को विधायक चैतन्य शर्मा ने हरी झंडी दिखाई जबकि नशे के विरुद्ध वह भी विद्यार्थियों के साथ करीब दो किलोमीटर तक दौड़े। नशामुक्त ऊना अभियान के तहत एसडीएम गगरेट शशी पाल शर्मा द्वारा की गई मेहनत का असर भी वाकाथोन में दिखा।
अंबोटा स्कूल से शुरू की गई वाकाथोन कलोह स्कूल में आकर समाप्त हुई। वाकाथोन के दौरान विद्यार्थियों द्वारा हाथों में नशा विरोधी बैनर लेकर व नशे के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। नशामुक्त ऊना अभियान के तहत डिमांड चेन को तोड?े के लिए लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने सारी ताकत झोंक दी है। हर घर दस्तक अभियान के तहत अलग-अलग टीमें घर-घर जाकर नशे के विरुद्ध उपायुक्त राघव शर्मा का संदेश पहुंचा रही हैं, तो अब गगरेट में वाकाथोन का आयोजन कर इस अभियान को जनांदोलन बनाने का भी प्रयास किया गया।
अंबोटा में विधायक चैतन्य शर्मा ने वाकाथोन के प्रतिभागियों को नशे के विरुद्ध शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि जिला ऊना को नशामुक्त बनाने के जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि नशा माफिया युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहा है, तो जिला प्रशासन युवाओं को जागरूक कर नशे को दूर भगाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने वाकाथोन की भी सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के गंभीर प्रयास से ही नशे से पार पाया जा सकता है। वाकाथोन की समाप्ति पर प्रतिभागियों ने लघु नाटकों के माध्यम से भी नशे पर वार किया। वाकाथोन में एसडीएम शशी पाल शर्मा, तहसीलदार शिखा पटियाल, नायब तहसीलदार स्वतंत्र कुमार, नायब तहसीलदार प्रकाश चंद, एसएचओ सन्नी गुलेरिया, नशा मुक्त ऊना अभियान के जिला समन्वयक जय हीर, ब्लाक समन्वयक श्रुति शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।