मॉडल टाउन आरडब्ल्यूए ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
6 स्कूलों के 200 बच्चों ने प्रस्तुत किये अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रम, समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने की शिरकत
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 78वीं आजादी की वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के अवसर पर मॉडल टाउन रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन बशेशर नाथ गोटे वाला पार्क मॉडल टाउन में किया गया।
हमें अत्यधिक हर्ष है कि इस कार्यक्रम में मॉडल टाउन आरडब्ल्यूए के साथ सभी निवासी, अतिथिगण, नगर निगम एवं दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ 6 स्कूलों के 200 छात्र-छात्राओं ने भारतवर्ष की आजादी की 78वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एकत्रित हुए।
इस समारोह में विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी, निगम पार्षद विकेश सेठी, पूर्व निगम पार्षद सीमा गुप्ता, नत्थू राम नागर, राज खुराना एवं पूर्व विधायक कवर करण सिंह, प्रभारी भाजपा अशोक गोयल देवराहा सहित सभी के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान के साथ मार्च पास्ट और सलामी के साथ बच्चों ने आजादी की खुशी मनाते हुए हवा के गुब्बारे छोड़कर पूरे आकाश को तिरंगा कर डाला और तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं ने एक सुंदर और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
जिसमें आजादी के समूह गान, कविता, भाषण, नृत्य और गानों की मिली-जुली प्रस्तुति दी गई। जिसमें मुख्य रूप से एजीडीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, दर्शन अकेडमी, दयानन्द पब्लिक स्कूल, सेंट मार्गरेट स्कूल, निगम प्रतिभा विद्यालय, सनातन धर्म पब्लिक मिडल स्कूल तथा शक्ति प्रोजेक्ट प्रमुख रहे और इस अवसर पर एकत्रित विशाल जनसमूह ने कार्यक्रम का करतल ध्वनि करते हुए भरपूर आनंद उठाया।
स्वतंत्रता दिवस की सुबह से ही इस पार्क में एक-एक अत्याधिक प्रभावशाली बैगपाइपर बैंड ने अपनी मधुर ध्वनि से सभी को मन मोह लिया और आकाश को गुंजायमान कर और बिगुल बजाते हुए सभी का स्वागत किया। प्रात: से ही मॉडल टाउन सेकंड पार्क के सामने लाउडस्पीकर पर आजादी के गीत आकाश को गुंजा रहे हैं जैसे कि उन सभी वीरो और स्वतंत्रता सेनानियों और सरहद की रक्षा करने वाले सैनिको को भारत के आजाद नागरिकों की खुशी का उन्हें भी एहसास हो जिसके लिए उन्होंने कुर्बानियां और बलिदान दिया।
इस अवसर पर बशेशर नाथ गोटेवाला पार्क और पंडाल को विशाल तिरंगे के रूप में आजादी की दुल्हन की तरह सजाया गया, जिसकी शोभा देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम संपूर्ण होने पर सभी विद्यालयों को एक सुंदर ट्रॉफी प्रदान की गई। विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट आफ पार्टिसिपेशन, गिफ्ट हैंपरस एवं जलपान आहार दिया गया और उपहार बाँट कर खुशी मनाई। जैसे कि आपको विदित मॉडल टाउन आरडब्ल्यूए संपूर्ण मॉडल टाउन और इसके निवासियों की सेवा में हमेशा तत्पर है और यह एकमात्र सक्रिय एवं प्रभावी संस्था है। इस मौके पर मॉडल टाउन आरडब्ल्यूए के प्रधान विजय डालमिया ने अपना संदेश देकर अपने विचार सभी उपस्थित जनों के साथ सांझा करें।
अंत में सभी ने जोश के साथ झूम कर आजादी के नारे लगाये और देश भक्ती के जोश से भरें गानो पर डान्स किया।