Select Page

देश को ले डूबेगी मोदी-अडानी की दोस्ती: देवेन्द्र गौतम

देश को ले डूबेगी मोदी-अडानी की दोस्ती: देवेन्द्र गौतम

सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आप नेता निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेन्द्र गौतम व विमल किशोर के नेतृत्व में सोनीपत में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के पुतले फूंके। आप कार्यकर्ताओं ने मोदी और अडानी की दोस्ती को कोसते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी कार्यकतार्ओं ने सचिवालय के बाहर मोदी और अडानी के पुतले फूंके ओर संयुक्त संसदीय कमेटी के गठन की कहते हुवे निष्पक्ष जाँच करवाने की मांग रखी। आप नेता देवेन्द्र गौतम व देवेन्द्र गौतम ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर अडानी का घोटाला दबाना चाहती है।

केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व से लेकर पूरी सरकार अडानी को बचा रही है। देवेंद्र गौतम ने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और सेबी जैसी कम्पनियों की नाक के नीचे देश का सबसे बड़ा घोटाला हो गया। उन्होंने कहा कि बिना सरकार की मिलीभगत से ये नहीं हो सकता। आम आदमी पार्टी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी)बना कर जांच करवाने की मांग करती है या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज इस घोटाले की जांच करें। विमल किशोर ने कहा कि हिन्डेनबर्ग के खुलासे के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री अडानी का बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी, लेकिन पिछले आठ साल में एक व्यक्ति की सम्पत्ति में 230 गुना इजाफा हुआ। इस मौके पर रतनलाल ठेकेदार, महेन्द्र छिक्कारा, सुनील खेड़ी, नवीन ओहल्याण, शिव कुमार रंगीला, सुरेश मलिक, नकिन मेहरा, मोहित अग्रवाल, रणबीर छिक्कारा, अंकुश त्यागी, सतीश कुमार, राकेश खेड़ी, सरोज बाला राठी, बिंदु चौहान, विनोद शर्मा, नरसिंघ गोहाना, सुनील जाजी, बिजेंद्र, करमबीर सेहरी, मुकेश सैन, ओमप्रकाश बाल्मीकि, संदीप हुड़्डा, रामबीर डबरपुर, नरेन्द्र हुड़्डा, अनिल नारंग, काला खेड़ी, ब्रह्म सिँह दहिया, मोनू खेड़ी ल, रामफल, अजमेर पहल, प्रदीप लठवाल आदि सैंकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement