अन्य राज्यछत्तीसगढ़
8 को बस्तर आएंगे मोदी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
जगदलपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नक्सलियों के गढ़ से प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी 8 अप्रैल को बस्तर आएंगे, जहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर 5 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा भी बस्तर में हो सकती है। यहां बताना जरुरी होगा कि बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है जिसके लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत यहां झोंक दी है।