सरकारों का दावा फेल, घर वापसी के लिए पैसा लेकर दिया जा रहा है टिकट

बेगूसराय । एएनएन (Action News Network)
देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे लोगों के घर वापसी की प्रक्रिया काफी तेज हो गई है। बड़ी संख्या में बाहर रहकर काम कर रहे श्रमिक और छात्र स्पेशल ट्रेन से बिहार लौट रहे हैं। सिर्फ बरौनी जंक्शन पर बेगूसराय समेत विभिन्न जिलों के करीब दस हजार छात्र और मजदूर स्पेशल ट्रेन से आ चुके हैं लेकिन इन छात्रों और मजदूरों की घर वापसी में भी बड़ा खेल हो रहा है। केंद्र और रेलवे कहती है कि छात्रों-मजदूरों को मुफ्त में उनके घर पहुंचाया जा रहा है, टिकट का 85 प्रतिशत रेलवे और केंद्र सरकार दे रही है, जबकि 15 प्रतिशत राज्य सरकार को देना है। लेकिन सारी कवायद के बीच मजदूरों और छात्रों को अपने घर आने के लिए टिकट का पैसा अपने जेब से खर्च करना पड़ रहा है। रविवार की देर रात महाराष्ट्र के ठाणे से 1170 लोगों को लेकर जब बरौनी जंक्शन पर स्पेशल ट्रेन पहुंची तो लोगों में घर वापसी की खुशी छा गई।
इन लोगों में आक्रोश भी था कि उन्हें ठाणे से बरौनी तक आने के टिकट के लिए 740 रुपया देना पड़ा। यही हाल आंध्रप्रदेश, सूरत, कोटा और वर्धा से आने वाले छात्रों एवं कामगारों का भी था। इन लोगों को भी टिकट के लिए 615 से 1050 रुपया तक देने पड़े। सवाल है कि जब सभी स्टेशनों के टिकट काउंटर बंद हैंं तो इनके पास टिकट आता कहां से है, कौन पैसा लेकर टिकट देता है, टिकट असली है या नकली? ठाणे से आई ललिता देवी कहती है कि वहां के स्थानीय नेता टाइप के लोग घर-घर आकर पैसा ले गए तथा कल होकर टिकट घर पर पहुंच गया। कोटा से आए मनीष, विवेक एवं सुजीत आदि ने बताया कि जब स्पेशल ट्रेन चलने की बात हुई तो वहां के कुछ दबंग एवं शिक्षा से जुड़े लोगों ने सभी हॉस्टल में आकर घर लौटने के लिए टिकट लेने को कहा और पैसा वसूल कर ले गए। पैसा ले जाने के अगले दिन टिकट दिया गया और जिसने टिकट खरीदा उसे ही निकलने दिया गया है। वर्धा से लौटे रौनक का कहना है कि एक तो आजादी के सात दशक बाद भी सरकार गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थान तथा श्रमिकों के लिए रोजगार की व्यवस्था बिहार में नहीं कर सकी है,ऊपर से इस आपदा के समय लूटा जा रहा है।
रूस-यूक्रेन यु्द्ध का 47वां दिन: यूक्रेन ने रूसी सैनिकों की बर्बरता पर दुनिया का ध्यान खींचा
12 April 2022 12:32 PM GMTलगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 666 अंक तक लुढ़का
12 April 2022 12:28 PM GMTभारत ने नए साल के जश्न से पहले श्रीलंका पहुंचाया 11 हजार मीट्रिक टन चावल
12 April 2022 12:22 PM GMTनए पोस्टर के साथ जारी हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' की रिलीज डेट
12 April 2022 11:37 AM GMT
लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 666 अंक तक ...
12 April 2022 12:28 PM GMTतिरुमाला बालाजी मंदिर में भगदड़, तीन श्रद्धालु घायल
12 April 2022 10:49 AM GMTहमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प की ओर अग्रसर: धामी
12 April 2022 10:36 AM GMTकांग्रेस पार्षद हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी की मौत की भी सीबीआई जांच...
12 April 2022 10:06 AM GMTउप्र को जल्द मिलेगा बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे : योगी आदित्यनाथ
12 April 2022 8:43 AM GMT