दिल्ली के 14 जिला मेंकांग्रेस कमेटी की हुई मासिक बैठक
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में संगठन सशक्तिकरण और कार्यकर्ताओं की एकजुटता को मजबूत बनाने के लिए आज सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटियों की मासिक बैठक हुई। देवेन्द्र यादव ने जिला बैठकों में कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के संदेश, राहुल गांधी के हर देशवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष, कांग्रेस की केन्द्र और दिल्ली सरकार की उपलब्धियों और जन कल्याण के कामों, न्याय संकल्प पत्र के अंतर्गत युवा महिला, किसान, श्रमिक और हिस्सेदारी के तहत न्याय दिलाने की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करने के लिए पूरी तरह कमर कस लें।
जिला बैठकों को आदर्श नगर जिला की बैठक डब्लू.जैड.-शकूरपुर में, चांदनी चौक जिला की प्रदेश कार्यालय राजीव भवन, करावल नगर जिला की जिला कार्यालय बुराड़ी, बाबरपुर जिला की पूर्व विधायक विपिन शर्मा आफिस, दुर्गापुरी, कृष्णा नगर जिला की गोविंद बैंक्वट हॉल, गीता कालोनी, पटपड़गंज जिला की कम्युनिटी सेंटर त्रिलोकपुरी, करोल बाग जिला की बैठक शिव मंदिर धर्मशाला, नारायणा रिंग रोड़, नई दिल्ली जिला की बाल्मीकि मंदिर, चिराग दिल्ली, शेख सराय फेस-1, रोहिणी जिला की कांग्रेस आॅफिस मंगोल पुर खुर्द, किराड़ी जिला की पूर्व विधायक जिला आफिस बवाना, तिलक नगर जिला की जिला आफिस साहिब सिंह वर्मा स्टेडियम मादीपुर, नजफगढ़ जिला की पूर्व विधायक नंद किशोर सेहरावत आफिस, बागडोला नजफगढ़, महरौली जिला की धर्मशाला, गली नम्बर- 4,5 इन्द्रा पार्क, पालम कॉलोनी और बदर पुर जिला की बैठक कम्युनिटी सेंटर हरकेश नगर में आयोजित की गई।
सभी बैठकों में जिला अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद, ब्लाक अध्यक्ष, जिला आर्ब्जवर, जिला, ब्लाक, अग्रिम संगठनों, सेल व विभागों के पदाधिकारी सहित क्षेत्रीय लोग भी शामिल हुए। देवेन्द्र यादव ने जिला बैठकों में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले वोट प्रतिशत के बाद जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में काम करने की तत्परता और जोश दिख रहा है, वहीं दिल्ली के लोगों का रुख भी कांग्रेस के प्रति स्पष्ट दिखाई देने लगा है।
पिछले 10 वर्षों भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकारां ने राजधानी के मौजूदा इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास को गति देने की बजाय दिल्ली को विकास की दृष्टि से 20 वर्ष पीछे धकेल दिया है।
न्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जहां दिल्ली सहित देश का विकास, रोजगार, मध्यम, निम्न, गरीब और गरीबी रेखा से निचले स्तर के 100 करोड़ से भी अधिक लोगों की इनकम पूरी तरह रुक गई, वहीं महंगाई, बेरोजगारी, युवा, महिला, श्रमिक, किसान की परेशानी लगातार बढ़ना चिंताजनक है।