हरियाणा

बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए: वत्स

टीम एक्शन इंडिया
हिसार: राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ. डीपी वत्स ने कहा है कि पृथ्वी पर जीवन के लिए पेड़ पौधों का होना सबसे ज्यादा आवश्यक है। पेड़ पौधों के बिना इस धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। वृक्ष हमें आॅक्सीजन, औषधि, छाया देने के साथ साथ जल संग्रहण भी करते हैं। इसीलिए हम सबको मिलकर इस पृथ्वी को स्वच्छ और हरा भरा रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए।

डॉ. डीपी वत्स गुरुवार को महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत करने उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां पर लगभग 250 पौधे रोपित किए। जानवरों से संरक्षण के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ नर्सिंग और फिजियोथैरेपी के छात्र और मेडिकल के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उपस्थित विद्यार्थियों ने जनरल डीपी वत्स से प्रेरणा लेते हुए पौधारोपण करने और पेड़ों को बचाने का प्रण लिया। डॉ. डीपी वत्स ने कहा कि महाराज अग्रसेन मेडिकल कॉलेज विशाल प्रांगण है और वे पूर्व में भी हजारों की संख्या में पौधे लगाकर उन्हें सहेज कर वृक्ष बना चुके हैं। इस प्रांगण में हरियाली और वृक्षों के लिए उपयुक्त जगह है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में लगाए पेड़ बड़ी संख्या में सफल होते हैं। इसलिए हमें प्रयास करना चाहिए कि हम बड़ी संख्या में पौधारोपण कर उन्हें सहेज कर न केवल अपना आज, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी सुरक्षित करें। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसे सहेज कर वृक्ष बनाएं।

इस दौरान महाविद्यालय के महासचिव आरसी गुप्ता, निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजीव चौहान, प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज डॉ. प्रोमिला पांडे, प्रिंसिपल कॉलेज आॅफ फिजियोथैरेपी डॉ. पवन अग्रवाल, इस्टेट आॅफिसर दिनेश वत्स, रेंज फॉरेस्ट आॅफिसर सुंदर सिंह संधू, ब्लॉक फॉरेस्ट आॅफिसर कुलदीप वत्स, फोरेस्ट गार्ड अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button