रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मानसून में सर्पदंश से 45 से अधिक लोगों की मौत होने पर गहरी चिंता जतायी है। स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, बारिश के शुरू होते ही सर्पदंश के कई मामले सामने आ रहे हैं। मैंने पहले ही सभी अस्पतालों में सर्प दंश के मरीजों के इलाज और दवा की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।
लेकिन, फिर भी अब तक सर्पदंश से 45 से ज्यादा मौत की बातें सामने आ चुकी है।यह चिंताजनक है।’’ उन्होंने विभाग को कहा कि जहां सर्प दंश से मौतें हुई है , वहां के संबंधित चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।