दुनियाभर में 65 लाख से ज्यादा हुए कोरोना के मरीज

नई दिल्ली । एएनएन (Action News Network)
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 65,75,174 से अधिक हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से विश्व भर में मरने वालों की संख्या 3,88,059 पहुंच चुकी है। हांलाकि 31,71 ,783 लोग ठीक भी हुए है । वैश्विक आंकड़ों के अनुसार अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका में दर्ज हुए है। वहां अब तक कोरोना संक्रमण के 19,01,783 मामले आ चुके हैं और इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1,09,142 पार कर चुका है ।
सार्क देशों की स्थिति--
अफ़ग़ानिस्तान में अब तक 17,891 मामले दर्ज किये गए हैं। वहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 299 हो गई है जबकि 1,541 लोग स्वस्थ हुए हैं।
बांग्लादेश में अब तक 55,140 मामले दर्ज किये गए हैं। यहां मरने वालों की संख्या 746 हो गई है, जबकि 11,590 लोग रोगमुक्त हो गए हैं।
भूटान में अबतक 47 मामले दर्ज किये गए हैं । भूटान में अब तक कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जबकि 9 लोग रोगमुक्त भी हुए हैं।
भारत में अब तक 2,17,187 मामले दर्ज किये गए हैं । यहां मरने वालों की संख्या 6,088 हो गई है, जबकि 1,04,107 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
मालदीव में कोरोना के 1,850 मामले दर्ज किये गए हैं। इस वायरस से अब तक 7 व्यक्तियों की मौत हो गयी है, जबकि 644 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं।
नेपाल में अब तक कोरोना के 2,300 मामले दर्ज किये गए हैं । इस वायरस से अबतक 9 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 278 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
पाकिस्तान में अबतक कोरोना के 85,264 मामले दर्ज किये गए हैं। इस वायरस से अबतक 1,770 लोगों की मौत हुई है, जबकि 30,128 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
श्रीलंका में अबतक कोरोना के 1,749 मामले दर्ज किये गए हैं । इस वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है , जबकि 836 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है।