
रोटरी क्लब व रोटरेक्ट क्लब के 80 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
टीम एक्शन इंडिया/कुल्लू/ श्याम कुल्वी
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदी दिवस पर रोटरी क्लब मनाली द्वारा माल रोड मनाली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 80 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। यह शिविर समाजसेवी व 75 बार रक्तदान कर चुके रोटरी क्लब मनाली के सदस्य स्वर्गीय शमशेर सिंह ठाकुर को समर्पित रहा। इस शिविर का शुभारंभ एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने स्वर्गीय शमशेर सिंह को पुष्प अर्पित कर किया। एसडीएम रमन शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब व रोटरेक्ट क्लब समाज में बेहतरीन कार्य कर रही है जोकि समाज में एक प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि जब भी प्रशासन को रोटरी की आवश्यकता होगी तो प्रशासन रोटरी के साथ खड़ा है साथ ही सभी के समाजिक सुझाव भी सादर आमंत्रित हैं। रोटरी क्लब व रोटरेक्ट क्लब ने सभी रक्तदाताओं व ब्लड बैंक कुल्लू का भी इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।