बीते छह महीने मेंं एक हजार से ज्यादा आरोपित गिरफ्तार
टीम एक्शन इंडिया
दिल्ली में क्राइम को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में इस साल एक जनवरी से लेकर 30 जून तक पुलिस ने 1000 से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें 113 शातिर लुटेरे हैं। 168 ऐसे झपटमार हैं, जो राह चलते लोगों से सड़क पर झपटमारी की वारदात को अंजाम देते हैं। इसके अलावा 62 सेंधमार और 676 चोरी करने वाले आरोपित भी शामिल हैं। पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार इन 6 महीनों के अंदर 600 से ज्यादा केस आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट, गैंबलिंग एक्ट और एनडीपीएस के दर्ज किए गए। इसमें काफी मात्रा में कैश, मोबाइल, स्कूटी, बाइक और ज्वेलरी बरामद की गई है।
56 मामलों में 113 लुटेरों को किया गया है गिरफ्तार: पुलिस के अनुसार जिन 113 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी गिरफ्तारी से 56 मामलों का खुलासा किया गया है। जिसमें कार, गोल्ड चैन, 9 स्कूटी, 10 बाइक और 25 मोबाइल बरामद किया गया। वहीं जिन 168 स्नेचर को गिरफ्तार किया गया, उनसे 126 मामलों का खुलासा किया हुआ है। इसमें सात सोने की चेन, 262 मोबाइल, 16 बाइक, 17 स्कूटी और 45000 से ज्यादा कैश भी बरामद किया गया है।
घरों को निशाना बनाने वाले 60 बरगलर को दबोचा: जबकि सेंधमारी के मामलों में 60 बरगलर को गिरफ्तार करके 12 मोबाइल, 21 लाख 19 हजार से ज्यादा कैश, 3 लैपटॉप, 5 एलइडी टीवी, गोल्ड चैन और अन्य जेवरात बरामद किए गए। चोरी के मामलों में पुलिस ने 650 आरोपियों को पकड़ा है। इनसे 19 कार, 228 स्कूटी, 109 बाइक, 223 मोबाइल, 27 पानी के मोटर, 5 सोने की चैन, मंगलसूत्र, सिलेंडर ई रिक्शा बरामद किए गए।
182 दिन में 156 आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ा : इतना ही नहीं अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने 156 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी संख्या में पिस्टल, कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने 6 महीने के भीतर 94527 क्वार्टर शराब का बरामद किया और 1895 बियर की बोतल भी जब्त की है। एक्साइज एक्ट के तहत 300 मामले 6 महीने में दर्ज किए गए। वहीं गैंबलिंग के मामले की बात करें तो पुलिस ने 6 महीने के भीतर 164 केस दर्ज किए। जिसमें 558 लोगों को गिरफ्तार किया और 18 लाख 72 हजार से ज्यादा कैश बरामद किया। डीसीपी ने बताया कि सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ भी जमकर एक्शन लिया गया। प्रीवेंटिव एक्शन के तहत 430 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया।