पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 6 में बनाया जा रहे हैं मदर चाइल्ड हॉस्पिटल
टीम एक्शन इंडिया/पंचकूला
जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ने बताया कि 113 करोड की लागत से बनने वाले मदर चाइल्ड हॉस्पिटल कुछ ही दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा उन्होंने बताया कि बंसल ब्रदर ने यह बिल्डिंग बहुत ही जल्द तैयार कर दी है ।इसको बनाने के लिए सरकार द्वारा 2 साल का समय रखा गया था। लेकिन बंसल ब्रदर ने यह बिल्डिंग बहुत ही जल्द बनाकर तैयार कर दी है, उन्होंने कहा कि यह जच्चा-बच्चा केंद्र सरकार द्वारा 113 करोड की लागत से बनाया जा रहा है इसमें सभी तरह के जांच केंद्र बनाए जाएंगे। यह केंद्र 11 बहुमंजिला बनाया जा रहा है और यह बिल्डिंग पूरी तरह से ऐसी प्रूफ होगी स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार ने बहुत ही नेक कार्य क्या है। इस अस्पताल में जच्चा बच्चा केंद्र की पूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी हर तरह का टेस्ट किया जाएगा और किसी भी तरह की कोई भी बीमारी से निपटने के लिए हर वक्त डॉक्टर मौजूद रहेंगे। स्थानीय लोगों ने कहा कि हरियाणा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने यह बिल्डिंग बनवा कर सभी समाज के लोगों के लिए बहुत ही नेक कार्य किया है। हम सभी हरियाणा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का हार्दिक धन्यवाद करते जिन्होंने यह जच्चा-बच्चा केंद्र बनवाने का कार्य किया है। जब इस बारे में कांट्रेक्टर संजय बंसल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिया गया यह कॉन्ट्रैक्ट बहुत ही सराहनीय रहा जो कार्य हमें दिया गया था ।वह हमने बड़ा तसल्ली बक्श किया है। किसी भी कार्य में कोई कमी नहीं है। बिल्डिंग की 2 साइट पर पेंटिंग का काम भी बड़ी तेजी से चल रहा है।