दिल्लीबड़ी खबर

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान… हमारे गणतंत्र को बचाने में करें मदद, नए संसद भवन समारोह पर महुआ मोइत्रा का कटाक्ष

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने नए संसद उद्घाटन समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र पर निशाना साधते हुए जनता से सबक सिखाने की अपील की है। मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं। कृपया इन कट्टरपंथियों को इनकी जगह दिखाएं। हमारे गणतंत्र को बचाने में मदद करें।

ट्विटर पर पीएम मोदी के ‘सेंगोल’ स्थापना समारोह की एक तस्वीर साझा करते हुए टीएमसी सांसद ने जवाहरलाल नेहरू के ‘ए ट्राइस्ट विद डेस्टिनी’ भाषण की एक पंक्ति को भी उद्धृत किया। लगभग 20 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री द्वारा भवन का उद्घाटन करने पर कार्यक्रम का बहिष्कार किया। कई दलों ने भी पीएम मोदी की आलोचना की है और उद्घाटन की तुलना एक सम्राट के राज्याभिषेक से की है।

उद्घाटन समारोह के दौरान, पीएम मोदी ने संसद के लोकसभा कक्ष में ‘सेंगोल’ नामक एक ऐतिहासिक राजदंड स्थापित किया – जिसे अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में रखा गया था। यह वही ‘सेंगोल’ है जिसे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त, 1947 की रात अपने आवास पर अनेक नेताओं की उपस्थिति में स्वीकार किया था।

नए संसद भवन का निर्मित क्षेत्र 64,500 वर्गमीटर है और इसमें दो कक्ष हैं। 888 सीटों वाली लोकसभा और 384 सीटों वाला राज्यसभा कक्ष है। जिसमें दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के लिए 1,272 सदस्य बैठ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button