सभी वर्गों की समस्याओं व जरूरतों को ध्यान में रखकर करेंगे कार्य: मुहम्मद अनवर
- एसडीएम ने दिलाई नगर पंचायत फफूँद अध्यक्ष व सदस्यों को शपथ
- शपथ ग्रहण समारोह में उमड़ी हजारों की भीड़
फफूँद (औरैया)। नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य के शपथ ग्रहण समारोह में फफूँद से नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुहम्मद अनवर समेत 13 वार्डों के सदस्यों को एसडीएम सदर ने शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान अध्यक्ष व सदस्यों ने पद की गरिमा रखते हुए ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली।कार्यक्रम में दिबियापुर विधायक, पूर्व राज्यमंत्री समेत हजारों कस्बेवासी मौजूद रहे। शनिवार को नगर पंचायत फफूँद के युवा अध्यक्ष व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में हजारों कस्बेवासी उमड़ पड़े। नुमाइश मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह ने पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुहम्मद अनवर को शपथ दिलाई।इसके बाद एसडीएम व अध्यक्ष ने सभी 13 वार्डों के सदस्यों को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुहम्मद अनवर ने कहा कि उन्होंने जो शपथ ली है उसको पूरी तरह साकार करेंगे। जनता के वादों पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे।कस्बे के सभी वर्गों को साथ लेकर व सलाह लेकर सभी वार्डों में एकसमान कार्य करेंगे।सभी के सहयोग से ही कस्बे की तरक्की सम्भव है।सबके साथ मिलकर स्वच्छ, स्वस्थ और हरे भरे फफूँद का निर्माण करेंगे। उन्होंने कस्बेवासियों की कोई भी समस्या होने पर दो मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए। इसके बाद अध्यक्ष मुहम्मद अनवर ने सभी सभासदों व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व राज्यमंत्री मुहम्मद इरशाद, विधायक प्रदीप यादव, सपा नेता देवेश शाक्य, सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश गौतम, डीबीए अध्यक्ष सुनील दुबे, पूर्व चेयरमैन मुकेश भारतीय व अशोक यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेसी नेता कमलेश दीक्षित व संचालन अन्नी त्रिपाठी ने किया। मौके पर पूर्व मैनेजर मंगेश खान, सत्तार खलीफा, सलीम खान मेव, सुनील त्रिपाठी, अहसान अली, इकबाल चौधरी, सैफुल्लाह खान, अब्दुल कलाम खान, अतीक कुरैशी, आसिफ राईन, नदीम, वसीम, शालू व मुहम्मद अफ़ज़ल मौजूद रहे।