अन्य राज्यमध्य प्रदेश

खजुराहो की जमी पर उतरेंगे मुंबईया फिल्मी सितारे और विदेशी कलाकार…

 खजुराहो

मूर्ति कला के लिए विश्व प्रसिद्ध एवं विश्व विरासत सूची में सम्मिलित पर्यटन नगरी खजुराहो में खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव  2024 खजुराहो में साहित्य कला और सिनेमा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जा रहा है ,जिसमें देश विदेश के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक एवं अभिनेता भाग लेंगे ।
5 से 11  दिसंबर 2024  तक प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम  नगर में आयोजित किये जायेंगे ।
मुख्य कार्यक्रम – शिल्प ग्राम  खजुराहो में होगा । कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल जी करेंगे शुभारंभ के अवसर पर  अन्य आदि भी उपस्थित रहेंगे ।
प्रातः काल 10:00 से  कार्यशाला का शुभारंभ होगा जिसमें फिल्म में रुचि रखने वाले प्रतिभागी भाग लेंगे । खजुराहो अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव " में *रंगमंच एवं फिल्म मेकिंग कार्यशाला  एवं मास्टर क्लास प्रसिद्ध अभिनेता कबीर बेदी  अभिनेत्री  पूनम ढिल्लों ,दीपक पाराशर निर्देशक नीरज पाठक केरला स्टोरी निर्देशक
सुदीप्तो  सेन, राज शांडिल
   प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा प्रशिक्षण करेंगे।
फिल्म एवं थिएटर पर्सनलिटी सुस्मिता मुखर्जी जी,राम बुन्देला जी,
राकेश साहू जी, आरिफ शहडोली जी,आशीष रिछारिया जी,अनीता साहू जी,सर्वेश खरे जी के मार्गदर्शन में ये वर्कशाप सम्पन्न होंगी।
 महोत्सव 2024को डिजाइन कला विशेषज्ञ  राहुल रस्तोगी जी ने किया है.
यही पर मास्टर क्लास संपन्न होगी ।
भारतीय चलचित्र की भूमिका  पर सेमीनार का आयोजन होगा ।आयोजन में किसान जागरूकता, युवा मार्गदर्शन ,  मिशन शक्ति,नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता शिविर आयोजित किए जायेंगे ।
नगर के विभिन्न स्थानों में पाँच  टपरा टॉकीज के माध्यम से जनजागृति आधारित फिल्मों का प्रदर्शन होगा ।
इस वर्ष खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म  महोत्सव भारतीय सिनेमा के प्रथम सुपरस्टार राजेश खन्ना जी की स्मृति को समर्पित है . पांचो टपरा टॉकीज के नाम उनकी फिल्मों पर केंद्रित है टापरा टॉकीज में सुपरस्टार राजेश खन्ना जी की फिल्में दिखाई जायेगी ।
इसके अलावा पानी और किसानी आधारित भव्य प्रदर्शनी चिकित्सा शिविर ,लोक कला प्रदर्शनी बुंदेली व्यंजन प्रदर्शनी का विशेष आयोजन किया गया है ।
दसवें फिल्म महोत्सव की खास बात यह होगी कि इसमें विदेशी सिने कलाकार भी भागीदारी करेंगे। लॉरा वीसबेकर शामिल होंगी। लॉरा एक
अभिनेत्री लॉरा वीसबेकर अंतरराष्ट्रीय बहुभाषी फ्रांसीसी अभिनेत्री हैं। वे हास्य कलाकार, लेखिका और निर्माता हैं। वे जैकी चैन की सीजेड 12 में उनकी भूमिका के लिए 2013 में सर्वश्रेष्ठ नई अभिनेत्री का चीनी हुडिंग पुरस्कार तीज चुकी हैं। उन्होंने जैकी

चैन, सेड्रिक क्लैपिश, एली चौराक्वी, मार्क रोमनेक और टोनी मार्शल जैसे निर्देशकों के साथ फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका और चीन में काम किया है। जैकी चैन द्वारा अभिनीत और निर्देशित फिल्म चाइनीज राशि चक्र 12 में प्रमुख भूमिकाओं में से एक के लिए जैकी चैन द्वारा वीसबेकर को चुना गया था। यह फिल्म एशिया में एक बड़ी व्यावसायिक सफल शामिल हुई थी।

इसी तरह तुर्की के अंतरराष्ट्रीय फिल्म मेकर मुस्तफा ओजगुन भी इस फ़िल्म महोत्सव में भाग लेने आ रहे हैं। उनकी फिल्मों का प्रदर्शन भी टपरा टॉकीजों में होगा। इस फिल्म

महोत्सव में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे, एस्टोनिया में रह रहे नितिन नंदा उपरोक्त हॉलीवुड कलाकारों के अलावा अन्य कलाकारों को भी विदेशों से लेकर आ रहे हैं।

फिल्मों की शूटिंग की उम्मीदः 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलने वाला यह महोत्सव खजुराहो पर्यटन एवं फिल्म टूरिज्म के विकास के लिए हर साल सहायक होता हैं। इस बार यह उम्मीद की जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म मेकर्स के खजुराहो फिल्म महोत्सव में आने से खजुराहो में फिल्म शूटिंग की उम्मीद है।
दसवां फिल्म महोत्सव विख्यात हीरो राजेश खत्रा जिन्हें लोग बाबू मोशाय के नाम से भी जाना जाता है। राजेश खत्रा की फिल्म के गीतकार, अभिनेता अभिनेत्रियां भी राजेश खत्रा को श्रद्धांजलि पेश करेंगे। कबीर वेदी भी महोत्सव का आकर्षण होंगे। प्रयास प्रोडक्शन और इस फ़िल्म महोत्सव के जनक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला द्वारा अनेक राजनेताओं को भी फिल्म महोत्सव में कलाकारों के उत्साह वर्धन के लिए आमंत्रित किया है।
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में रीजनल सिनेमा में दिखाए जाने वाली फिल्मों की सूची
 6 दिसंबर 2024
फिल्म बूंद निर्देशक जैनी और दीपायन मुंबई
फीचर फिल्म जहां किला निर्देशक दीपक कदम पंजाब
प्रदूषण लघु फिल्म निर्देशक सुरेश कुशवाहा
दगना   फ़िल्म निर्देशक यशवंत  रायपुर छ. ग. गिल्ट लघु फिल्म निर्देशक प्रिंस  हरिद्वार एम् जीरो  फिल्म निर्देशक सूरज तिवारी आगरा फिल्म छोटा अ
निर्देशक संदीप चंदेल फिल्म परवाह
निर्देशक रूपेंद्र कुशवाह
फिल्म 365
निर्देशक जगदीश शिवहरे
फिल्म कोटा स्टोरी
निर्देशक:- नीरज निगम एंड डॉक्टर मीनू फिल्म पुणे प्रारंभ
निर्देशक:- भागवत लोहार
फिल्म मटर पनीर निर्देशक:- चंदन मलाह

 7 दिसंबर 2024
 शौर्य लघु फिल्म निर्देशक प्रभात पांडे यह गांव मेरा डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्देशक:- हरीश पटेल
फिल्म तवामेव सर्वंम निर्देशक:- मनोज सिद्धेश्वर तिवारी लेखक जीवन एस रजक व्हाट ए बिग डील शॉर्ट फिल्मफिल्म चीख
निर्देशकों पायल कुशवाहा
फिल्म चंबल पार निर्देशक संजीव राजसिंह फिल्म नाच बसंती नाच निर्देशक दिलीप रजा
' *अनाथ '* निर्देशक –  डीके उरई समय अवधि –  14.29 सेकेंड ऐज यू शो निर्देशक रणविजय पाल
देबता . निर्देशक – इकबालअली, आमील खान  भूख लघु  फिल्म निर्देशक तुषार सिन्हा रीवा  स्मोक लघु फिल्म
निर्देशक रेहान आबिद अली भोपाल फिल्म  द गिफ्ट
 Insat Films: Bhopal Director : Vikram Sharma / Javed Iqbal
Film  poitic justice
निर्देशक विनायक मेहता भोपाल
 8 दिसम्बर 2024
1 – फ़िल्म का नान – ऐज यू शो –
इसके निर्देशक रणविजय पाल
2 – फ़िल्म का नाम, देबता. इसके निर्देशक –
इकबाल अली, आमील खान
3 – फ़िल्म का नाम,आखिर कब तक, यह पिता पुत्र पर आधारित फ़िल्म है l इसके निर्देशक डॉ एन. एल. पटेल, खिरोधर सोंधिया हैl
एसियंट सीक्र्ट्स एंड मॉडन डा.अमित मोहन  गूंज लघु फिल्म कप्तान सिंह कर्णधार फिल्म – रिश्तों की अहमियत निर्देशक नरेंद्र साहू भोपाल फिल्म केवट संवाद निर्देशक भानु तिवारी
फिल्म तालियां अपनो की
निर्देशक लक्ष्मी नारायण खरे दिल्ली फिल्म सतनाम
निर्देशक सुनील शिवहरे फिल्म retour a pondicherry निर्देशक velu फिल्म बुनियाद
निर्देशक :-अवनीश राणा
फिल्म राखी का बंधन
निर्देशक:- हिमालय यादव

 9 दिसंबर 2024
दंगा लघु फिल्म निर्देशक यशवंत कुमार उमरिया शहडोल मध्य प्रदेश नशा जीवन का अंत निर्देशक विनोद यादव
गलत फहमी निर्देशक – उस्मान खान, रणविजय पाल अनुराग निर्देशक डॉ. एन. एल. पटेल,
तलाक अब नहीं  लघु फिल्म निर्देशक सूरज तिवारी आगरा
फिल्म क नाम= एक सपना अपना भी, फिल्म निर्देशक का नाम= साहिल खान
 फ़िल्म का नाम- लव यू मां निर्देशक- विजय तिवारी
फ़िल्म का नाम- खज़ाना  निर्देशक- अनिरुद्ध सक्सेना
वी आर द लघु फिल्म डायरेक्टर जतिन मोगा फ़िल्म 2 कप चाय
डायरेक्टर राहुल राजोरिया ग्वालियर
 फिल्म रिवर्स हनी ट्रैप
प्रतिभा फिल्म्स  भोपाल
डायरेक्टर सुनील सोन्हिया
फिल्म आत्म स्वाभिमान
निर्देशक अंकित मैथिल
भोपाल
 फिल्म कीमत
निर्देशक आर.के. दादोरिया भोपाल
 सिखाती है मुंबई
निर्देशक – lx yadav Mumbai
 फिल्म  पिता का दर्द
निर्देशक विवेक शर्मा आगरा
फिल्म व्युत्क्रमण
निर्देशक:- धीरज खंडेलवाल

 10 दिसंबर 2024
मैं बनूंगी मिस बुंदेलखंड निर्देशक समीर खान झांसी उत्तर प्रदेश
आखिर कब तक निर्देशक डॉ एन. एल. पटेल, खिरोधर सोंधिया
"एक और क्रांति"  समय अवधि.. 17 मिनट  निर्देशक,.. निर्माता,
देव प्रजापति नज़रिया निर्देशक  रणविजय पाल उस्मान खान
यह ठीक नहीं  विनोद यादव शिवनारायण अग्रवाल
झुमकी निर्देशक नरेंद्र पटेल
फिल्म का नाम – घोस्ट राइटर (भूत लेखक) निर्देशक का नाम – डॉ प्रभात पांडेय
हम सब साथ साथ निर्देशक किशोर श्रीवास्तव अब होगा इंसाफ निर्देशक विजय के तिवारी  खजाना लघु फ़िल्म निर्देशक प्रिंस सक्सेना ग्वालियर
लव यू मां निर्देशक विजय तिवारी
फिल्म गुठली निर्देशक इशरत आर खान फिल्म कजरी निर्देशक परेश मसीह 11 दिसंबर 2024
एक किरण उम्मीद की
लघु फिल्म निर्देशक एमपी बादल
फिल्म सपना देखा हमने  निर्देशक रवि कुमार सिंह
 फिल्म सोन चंपा    निर्देशक राम जन्म सिंह इटावा बुनियाद लघु फिल्म बाँदा फिल्म रॉबरी
 निर्देशक , लेखक — मुनीर रज़ा         
फिल्म इत्तेफाक  
निर्देशक, एक्टर एंड राइटर —- रजनी पवार      
 
निर्देशक,- निर्माता, :- Ankoor Venchurkr  समय अवधि,:- 30mins फिल्म – नन्हे परिंदे  
निर्देशक -राजीव भटनागर फिल्म  मानिनी निर्देशक ज्योति कुंडू
फिल्म children of Banas
निर्देशक सागरदास
फिल्म बुंदेलखंड में श्रीराम
निर्देशक अनिल दुबे है l
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव जो कि यह दसवां वर्ष है और इस 10 वे वर्ष में खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी भाग लेंगे उक्त आशय की यह जानकारी आज आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से आयोजन प्रमुख एवं सिने स्टार राजा बुंदेला ने बताया कि इस वर्ष बड़ी संख्या में विदेशी कलाकार भी भाग ले रहे हैं तथा मुंबईया कलाकारों के अलावा स्थानीय एवं क्षेत्रीय कलाकारों को भी मंच पर स्थान दिया गया है,  साथ ही प्रतिभावान कलाकारों के लिए कार्यशाला भी आयोजित होगी तथा टपरा टॉकीज के माध्यम से सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना पर आधारित फिल्मों को भी प्रदर्शित किया जाएगा , यह सभी आयोजन खजुराहो के शिल्पग्राम में संचालित होंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/