जु-जित्सु मे मुरलीधर के छात्रों का विजय पताका
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: हरियाणा जु जित्सु संघ के सौजन्य से छठा जु जित्सु चैंपियनशिप 2024,18 अगस्त को हरियाणा के झज्जर जिले के मिनी स्टेडियम बापुनिया मे आयोजित की गई। जिसमें हरियाणा के विभिन्न विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। ये प्रतियोगिता अंदर 8 से लेकर अंदर 16 तक थी। इस प्रतियोगिता मे मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज पदक प्राप्त करके अपनी विजय की पताका लहराई। कुल 19 छात्रों मे 11 छात्रों ने गोल्ड, 5 ने सिल्वर व 2 ने ब्रॉन्ज पदक जीता। इन छात्रों के नाम व पदक की इस प्रकार है।
आशिता (अंडर 10 ) मे देवांश, वैभव, वासुदेव, रिदम, नित्या, अवरिल, सीरत ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। खुशी, रोबिन, जानवी, योगेश, गिरिशा, हार्दिक, लक्ष्यदीप ने सिल्वर और अरब, अश्विन कुमारी, आशी, अनन्या ने ब्रॉन्ज पदक प्राप्त किया। इस खेल का प्रशिक्षण स्पोर्ट्स कोच श्रीमती नीलम खत्री द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने विजेता छात्र व छात्राओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया व ढेर सारी शुभकामनाएं दी व इसी तरह खेलों में रुचि रखते हुए निरंतर सफल होने के लिए प्रेरित किया व छात्रों के अभिभावकों को बहुत बहुत बधाई दी।
विद्यालय के प्रबंधक श्री विवेक कोहली व चेयरमैन (रिटायर्ड) जस्टिस प्रीतम पाल ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की।