भाजपा नेता की दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर की हत्या

X
Action India29 Feb 2020 11:22 AM GMT
छत्तीसगढ़। एएनएन (Action News Network)
जिले के थाना दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम हाहलददी निवासी आदिवासी नेता व भाजपा के कार्यकर्ता, प्रतिष्ठित नागरिक रमेश गावड़े पिता झंगलू रामगावड़े उम्र 50 वर्ष को 02 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसके घर पर शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की पुष्टि कांकेर एस पी भोजराज पटेल ने की है।
दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की घटना की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। मौके पर दुर्गुकोन्दल थाना पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजुर राजेन्द्र जयसवाल एवं एसडीओपी भानुप्रतापपुर ,अमोलक सिंह डिल्लो और थाना प्रभारी दुर्गूकोंदल अजय साहू घटना स्थल पर पहुंचकर हत्या की जांच कर रहे हैं।
Next Story