बच्चों का हैरतअंगेज कारनामा,गंडक नदी में बीस फिट की ऊँचाई से लगाते है छलांंग

मुज़फ़्फ़रपुर । Action India News
मुजफ्फरपुर ज़िले में बाढ़ से लोग तबाही झेल रहे हैंं तो दूसरी ओर बड़ी लापरवाही भी बरत रहे हैंं । नगर क्षेत्र का आखाड़ाघाट के इलाके में गंडक नदी का जलस्तर काफी बढ़ा है आसपास के निचले इलाके जलमग्न हैंं, तेज धारा डरा रही है लोगों को ।
लेकिन अखाड़ाघाट पुल के ऊपर से बच्चे अपनी जान की परवाह किये बगैर नदी में छलांग लगाते हैंं और अपने करतब दिखाते हैंं। न तो इसकी परवाह उन बच्चे के परिजनों को है न ही प्रशासन को ।बस लोग आते -जाते देखते रहते हैंं बच्चों के कारनामे ।
एक दो नहींं, कई बच्चे एक साथ अखाड़ाघाट पुल के ऊपर से नदी की तेज धारा में छलांग लगाकर दूसरी तरफ तैर कर पर कर जाते हैंं लेकिन किसी भी बड़ी अनहोनी का डर किसी को भी नहींं है जबकि पुल के पास ही स्थित है सिकन्दरपुर ओपी जहां हमेशा पुलिस की टीम मौजूद रहती है । किसी भी अनहोनी से पुलिस भी बेपरवाह है ।