म्यांमार में डेंगू बुखार को लेकर चेतावनी जारी

X
Action India18 July 2020 1:13 PM GMT
नई दिल्ली । Action India News
म्यांमार के खेल और स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंगू बुखार के संक्रमण से उच्च मृत्यु दर के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार म्यांमार में 27 जून तक 2,862 डेंगू बुखार के मामले सामने आए हैं और इससे अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है।इस मच्छर जनित बीमारी से देश का सागैंग प्रांत सबसे अधिक प्रभावित है।
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि बारिश में होनो वाली सामान्य बीमारियों के निवारण के लिए उपाय किए गए हैं। जिनमें अप्रैल की शुरुआत से वेक्टर-जनित रोग भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि म्यांमार में पिछले साल डेंगू बुखार के 24, 345 मामले दर्ज हुए थे और इसके कारण कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल डेंगू बुखार एडीस मच्छर के काटने से होता है। ज्यादातर यह बुखार बारिश के मौसम में होता है।
Next Story