फौजी परिवार की फसल पर नाहन की पाइप लाइन बनी अभिशाप
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धगेड़ा पंचायत के रोज बेंदली (खरकडी) गांव के फ ौजी परिवार पर रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। इस संकट की बड़ी वजह भारी बारिश के साथ-साथ जल शक्ति विभाग की गिरि योजना वाली बड़ी पाइपलाइन बनी है। भारी बारिश के जल तांडव और पाइप लाइन के टूट जाने से निकले लाखों लीटर पानी ने परिवार की सारी कृषि जमीन को तहस.नहस कर दिया है।यही नहीं बारिश और पाइप के पानी ने नीचे की ओर से गुजर रही लोक निर्माण विभाग की सडक को भी भारी क्षति पहुंचाई है। रोड के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नाहन से वाया रामाधौन होकर धगेड़ा जाने वाली बस भी बीते एक सप्ताह से नहीं जा रही है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि नीचे से गुजरने वाली सडक रामा गांव जोकि रामाधौन पंचायत में पड़ता है उस सडक को लोक निर्माण विभाग कछुआ गति से ठीक करने की कोशिश कर रहा है। इस बाबत जब लोक निर्माण विभाग नाहन के एसडीओ आलोक से बात की तो उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस समस्या की बाबत विधायक अजय सोलंकी ने उन्हें जल्द से जल्द सडक को बहाल करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर इस सडक को बस की आवाजाही हेतु दुरुस्त कर दिया जाएगा।
वही बारिश और आईपीएच की पाइपलाइन से हुए नुकसान के बाद जब लोगों का आक्रोश सरकार और प्रशासन के खिलाफ निकला तो मीडिया की टीम भी वहां मौके पर पहुंची गई। इस परिवार के सदस्य सेवानिवृत्त फौजी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस पाइपलाइन को नाहन ले जाने के दौरान गांव के अन्य लोगों के द्वारा मनाही की गई थी। उन्होंने कहा कि हमने लोगों की परेशानी और विभाग की बेबसी को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि योग्य जमीन से लाइन को गुजारने की इजाजत दी थी। उन्होंने कहा कि यह लाइन ऐसी जगह से उतारी गई जहां पहले से ही जमीन नरम थी। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि इस बार जब भारी बारिश के साथ-साथ लैंडस्लाइड होने के साथ यह पाइपलाइन भी टूट गई। देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बारिश के साथ साथ टूटी हुई पाइप से 50 फुट से भी ऊंचाई तक लाखों लीटर पानी कई घंटे तक बहता रहा। जिसके चलते उनकी लगभग सारी कृषि योग्य जमीन पानी में बह जाने के कारण बंजर हो गई है।