छह लोकसभा क्षेत्रों में आज से नहीं जुड़ेंगे नए मतदाताओं के नाम
भोपाल
प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। इसमें पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। कई स्थानों पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए और कुछ स्थानों पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा भी कराए। पहले चरण में 27 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन पत्र जमा करा सकेंगे।
पहले चरण में संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में नामांकन पत्र जमा कराने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला और बालाघाट जिले की आठ-आठ विधानसभा सीटों और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की सात विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव कराए जाएंगे। इन सभी लोकसभा सीटों पर जमा होंने वाले नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। जो उम्मीदवार चुनाव मैदान से हटना चाहेंगे वे शनिवार तीस मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों में हुए मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।
27 तक जमा होंगे नामांकन पत्र
जिन सभी छह लोकसभा सीटों पर नामांकन भरने की प्रक्रिया बीस मार्च से शुरु हुई है वहां नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख से दस दिन पहले तक नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आवेदन लिये जा सकेेंगे। इस हिसाब से पहले चरण के चुनाव वाले छह लोकसभा सीटों पर अब नये मतदाताओं के नाम नहीं जुड़ पाएंगे। लेकिन दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव वाले मतदान क्षेत्रों में मतदाताओं से नाम जुड़वाने के आवेदन भी लिए जाएंगे और उन्हें जोड़ने की कार्यवाही भी नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख से दस दिन पहले तक हो सकेगी।