
नारायणा गांव: हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महाराजा अनंगपाल तोमर की जयंती
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: महाराजा अनंगपाल तोमर की जयंती बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। राष्ट्रवादी युवा संघ ने कार्यक्रम नारायणा गांव, रिंग रोड पर स्थित महाराजा अनंगपाल तोमर की प्रतिमा पर आयोजित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप चंद वर्मा, करण चंचल, भुवन करण सिंह तंवर, तनिष्क, पूर्वांश सिंह तंवर ने दीप प्रज्ज्वलन कर की।
इसके उपरांत महाराजा अनंगपाल तोमर प्रतिमा पर अमित तंवर व आर्यन तंवर द्वारा माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर आदित्य तंवर अध्यक्ष राष्ट्रवादी युवा संघ ने भारतीय इतिहास में महाराजा अनंगपाल तोमर के योगदान व महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
जिसमें ब्रिजेश तंवर, राम प्रकाश तंवर, निहाल तंवर, रमेश तंवर, ईश्वर तंवर, रोहतास वर्मा, सुनील वर्मा, रोहित तंवर, अमित राजपूत, मुकेश तंवर, ललित तंवर, अनुज तंवर, विवेक वर्मा, सतेंद्र सिंह, नंद लाल ग्रोवर,हर्ष भारद्वाज, अजीत सूर्यवंशी, संजय तंवर, अर्श तंवर, सुमन कुमार तंवर, बिल्लू, राकेश कोहली, धीरज रॉय, देवेंद्र तंवर, अवि तंवर ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और पुष्पार्पण किया।
इस मौके पर भारतीय इतिहास और संस्कृति के संरक्षण के महत्व की याद दिलाई।