
नरेला विधानसभा क्षेत्र: निगम पार्षद श्वेता कमल खत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में पंजाबी कॉलोनी स्थित सनातन धर्म मंदिर में नवचेतना संगठन (आरडब्ल्यूए) ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक में स्थानीय निगम पार्षद श्वेता कमल खत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना। और सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण का आश्वासन दिया।
इस दौरान विभिन्न विभागों जैसे हॉर्टिकल्चर, मेंटेनेंस, जलबोर्ड, बिजली, सफाई आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नव चेतना संगठन के पदाधिकारी ने पार्षद श्वेता खत्री के सम्मुख अपनी समस्याएं रखी। उनके सामने टूटी नालियों का दोबारा निर्माण, बंद पड़ी हाईमास्ट लाइटों को ठीक करना, गलियों की साफ सफाई, पार्कों में घास व झूले, गलियों में स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, साइन बोर्ड के नवीनीकरण, मेन गेट की मरम्मत आदि समस्याएं रखी। इस पर निगम पार्षद श्वेता कमल खत्री ने समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए बैठक में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि मेरा सपना वार्ड एक को आदर्श वार्ड बनाना है। इसके लिए विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
बैठक में निगम पार्षद श्वेता कमल खत्री, प्रधान एनडी.अरोड़ा, चेयरमैन जय गोपाल अरोड़ा, उप प्रधान पवन अरोड़ा, जितेन्द्र कुमार चोपड़ा, शिव कुमार अरोड़ा, महासचिव रमेश खुराना और रमेश कुमार, चंद्र भान, अशोक कुमार, तपन कुमार शर्मा, हेमंत, विजय, बंटी, सुनील भारद्वाज, जय प्रकाश, विजय सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।